Samsung Galaxy A8s को आज लॉन्च किया जाएगा। यह फोन चीन में लॉन्च होगा। दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung Galaxy A8s के लॉन्च इवेंट को लाइव स्ट्रीम करेगी। यह स्मार्टफोन इनफिनिटी ओ डिस्प्ले के साथ आने वाला कंपनी का पहला फोन हो सकता है। यह Samsung द्वारा बीते महीने लॉन्च किए गए कई किस्म के डिस्प्ले में से एक है। कंपनी अपने वीबो पेज पर Samsung Galaxy A8s के लॉन्च के संबंध में टीज़र ज़ारी करती रही है। फोन के नाम का खुलासा पहले ही कर दिया गया था और डिस्प्ले में सेल्फी कैमरे के लिए छेद का भी खुलासा हो चुका है।
Samsung Galaxy A8s लाइव स्ट्रीम
Samsung ने रविवार को अपने Weibo पेज पर एक पोस्ट के ज़रिए Galaxy A8s के लॉन्च का वक्त का खुलासा किया था। इस पोस्ट में लाइव स्ट्रीम का भी ब्योरा मौज़ूद था।
Samsung Galaxy A8s को भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे पेश किया जाएगा।
Samsung Galaxy A8s स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy A8s में फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला 6.39 इंच डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 होगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए जा सकते हैं। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव होगा। फोन में जान फूंकने के लिए 3,400 एमएएच की बैटरी मिलेगी। फोन में माइक्रो-यूएसबी की जगह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का इस्तेमाल किया जाएगा।
Samsung Galaxy A8s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। फोन में 24 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 10 मेगापिक्सल के तीन सेंसर होंगे। सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा जिसे डिस्प्ले पर मौजूद अनोखे होल में जगह मिलेगी। पता चला है कि होल का साइज 6.7 मिलीमीटर होगा। फोन की लंबाई-चौड़ाई 159.11x74.88x7.38 मिलीमीटर हो सकती है।