Samsung का सबसे स्लिम स्मार्टफोन Galaxy A8 भारत में लॉन्च

Samsung का सबसे स्लिम स्मार्टफोन Galaxy A8 भारत में लॉन्च
विज्ञापन
सैमसंग (Samsung) ने अपना सबसे स्लिम स्मार्टफोन गैलेक्सी ए8 (Galaxy A8) भारत में लॉन्च कर दिया। यह स्मार्टफोन 32,500 रुपये में मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी ए8 (Samsung Galaxy A8) की मोटाई मात्र 5.9mm है। हालांकि, यह मार्केट का सबसे स्लिम डिवाइस नहीं है। Gionee Elife S7, Oppo R5 और Vivo X5Max जैसे कई स्लिम डिवाइस मार्केट में पहले से मौजूद हैं जिनकी मोटाई क्रमश: 5.5mm, 4.85mm और 4.75mm है। Samsung के नए स्मार्टफोन का ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड वेरिएंट मार्केट में सोमवार से उपलब्ध होगा।  

सैमसंग गैलेक्सी ए8 (Samsung Galaxy A8) एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप (Android 5.1.1 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा जिसके ऊपर TouchWiz UI का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में दो सिम कार्ड स्लॉट हैं, जिसमें से एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की तरह भी काम करता है। इसका मतलब है कि यूज़र एक वक्त में डुअल सिम सपोर्ट ले सकते हैं लेकिन बिना माइक्रोएसडी कार्ड स्टोरेज एक्पेंशन सपोर्ट के या फिर माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ सिंगल सिम इस्तेमाल करने का ऑप्शन। यह स्मार्टफोन सामने से दिखने में कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस6 (Galaxy S6) जैसा ही है। पतला होने के बावजूद कंपनी में इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है, जिसका इस्तेमाल होम बटन के तौर पर भी किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Samsung Galaxy A8 में Galaxy A7 की तुलना में बड़ा डिस्प्ले, बेहतर कैमरा और ज्यादा बड़ी बैटरी है। डिवाइस में 5.7 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 pixels) रिजॉल्यूशन एमोलेड डिस्प्ले है। यह  octa-core Samsung Exynos 5430 प्रोसेसर पर चलेगा, जबकि चीन में लॉन्च किए गए मॉडल में 64-bit Qualcomm Snapdragon 615 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में 2GB के रैम (RAM) का इस्तेमाल किया गया है। भारत में स्मार्टफोन का 32GB इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट लॉन्च किया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128GB तक के) से एक्सपेंड किया जा सकता है।
 
samsung_galaxy_a8_triple

Galaxy A8 में 16 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। यह कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, f/1.9 एपरचर, वाइड-एंगल लेंस (120 डिग्री) और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। Galaxy S6 और Galaxy S6 Edge की तरह Galaxy A8 में भी होम बटन को दो बार टैप करके कैमरे को एक्टिवेट किया जा सकता है। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो भारत में इस्तेमाल हो रहे 4G FDD LTE, TDD LTE with Band 40 (2300MHz) के लिए भी सपोर्ट उपलब्ध है। इसके अलावा ब्लूटूथ 4.1, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, GPS, Glonass, Beidou, NFC और USB 2.0 कनेक्टिविटी फीचर हैं।

Samsung के इस नए हैंडसेट में 3050mAh की बैटरी है और कंपनी के मुताबिक, यह (4G TDD LTE + 2G GSM) सेटअप में 304 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। Galaxy A8 का डाइमेंशन 158x76.8x5.9mm है और वजन 151 ग्राम।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. ट्रंप की जीत से टेस्ला के चीफ Elon Musk को जोरदार फायदा, वेल्थ हुई 334 अरब डॉलर से ज्यादा
  2. आधार कार्ड में नाम बदलवाने के लिए नियम हुए सख्त! अब करना होगा यह काम
  3. Vivo X200 सीरीज का भारत में लॉन्च कंफर्म! टीजर में दिखा फोन के कैमरा का दम
  4. Nubia V70 Design फोन लॉन्च हुआ 4GB रैम, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ, जानें कीमत
  5. Oppo Reno 13 सीरीज में होगा मीडियाटेक का नया Dimensity 8350 प्रोसेसर, 16GB रैम
  6. नासा ने बनाया खास रोबोट, बृहस्पति के चांद पर बर्फ के नीचे महासागर में लगाएगा गोता!
  7. Reliance Jio ने बेचे 13.5 करोड़ JioPhone! अब सस्ते 5G फोन लाने की तैयारी
  8. Redmi Note 13 5G फोन को Rs 13,719 में खरीदने का मौका! 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स, जानें ऑफर
  9. मात्र 15K से भी सस्ता मिल रहा OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, ये है पूरी डील
  10. भारत में लॉन्च से पहले लीक हुए Vivo X200 सीरीज के कलर ऑप्शन, इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएंगे स्मार्टफोन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »