Samsung Galaxy A73 के कंप्यूटर एडेड डिज़ाइन (CAD) रेंडर ऑनलाइन सामने आए हैं, जिससे स्मार्टफोन के शौकीनों को अंदाजा हो गया है कि आने वाला फोन कैसा दिख सकता है। फोन के दो कलर वेरिएंट में आने की उम्मीद है। Samsung Galaxy A73 प्लास्टिक बिल्ड और पंच-होल डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर हो सकता है और इसे कंपनी के 2022 मिडरेंज स्मार्टफोन लाइनअप के हिस्से के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। ध्यान रखें कि सैमसंग ने अभी तक इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ भी घोषित नहीं किया है।
डच वेबसाइट
LetsGoDigital द्वारा शेयर किए गए और फोन के लीक और मिली अफवाहों के आधार पर
Technizo कॉन्सेप्ट ने
रेंडर बनाया। इसके अनुसार Samsung Galaxy A73 में इसके पहले मॉडल
Samsung Galaxy A72 जैसा डिजाइन देखने को मिल सकता है। इसमें पीछे की ओर क्वाड-कैमरा लेआउट हो सकता है। वॉल्यूम और पावर बटन डिवाइस के दाईं ओर दिखाई देते हैं, जबकि निचले किनारे में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और सिम कार्ड ट्रे दोनों मौजूद हैं। रेंडरर्स में सैमसंग गैलेक्सी ए73 को बिना 3.5 मिमी जैक के दिखाया गया है मगर Samsung ने अभी तक इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इसलिए हेडफोन जैक को लेकर दावा नहीं किया जा सकता है।
सितंबर में सैमसंग गैलेक्सी ए 73 के बारे में कयास था कि यह 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आएगा जो कि इस साउथ कोरियन कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए कुछ अन्य स्मार्टफ़ोन पर भी दिया गया है। अनुमान है कि कंपनी 2022 में लॉन्च किए जाने वाले सभी A-सीरीज स्मार्टफोन्स में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) लाने का विचार कर रही है। यह फीचर इस साल के
Samsung Galaxy A52 और Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन्स में जोड़ा गया था।
दक्षिण कोरियाई पब्लिकेशन The Elec का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग अफवाह वाली ए-सीरीज़ में एक चीनी निर्माता की स्क्रीन इस्तेमाल कर सकती है ताकि लागत कम रखी जा सके और चीनी ब्रांडों के साथ मुकाबला किया जा सके। रिपोर्ट के मुताबिक, चाइना स्टार ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी (CSOT) और बीजिंग ओरिएंटल इलेक्ट्रॉनिक्स (BOE) दोनों ही इस डिवाइस के संभावित सप्लायर हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए73 को कथित तौर पर एंड्रॉइड 12 आउट ऑफ द बॉक्स लॉन्च किया जा सकता है और स्नैपड्रैगन 750 जी चिपसेट से लैस किया जा सकता है। इसका मतलब है कि इससे पहले आए मॉडल के उलट यह 5जी को सपोर्ट करेगा। चूंकि अभी Samsung की ओर से कोई अधिकारिक पुष्टि Galaxy A73 को लेकर नहीं की गई है इसलिए इस खबर को पूर्ण सत्य नहीं माना जाना चाहिए।