सैमसंग Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G स्मार्टफोन्स की सेल भारत में शुरू हो गई है। ये कंपनी के लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन हैं, जिन्हें पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था। दोनों ही स्मार्टफोन मिड-प्रीमियम रेंज में आते हैं। सेल लाइव होने के बाद अब कंस्यूमर्स भारत में इन स्मार्टफोन्स को खरीद सकते हैं। खास यह है कि Samsung.com पर कंपनी ने एक
लाइव कॉमर्स शुरू किया है। इस दौरान इन स्मार्टफोन्स की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 1299 रुपये का 25वॉट ट्रैवल अडेप्टर फ्री दिया जाएगा साथ ही 5999 रुपये कीमत वाले गैलेक्सी बड्स लाइव (Galaxy Buds Live) को सिर्फ 999 रुपये में खरीदने का भी ऑफर है।
जानकारी के अनुसार, सैमसंग डॉटकॉम और कंपनी के पार्टनर स्टोर्स समेत बाकी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से
Galaxy A54 और
Galaxy A34 की खरीदारी करने वाले ग्राहक ईएमआई फाइनेंसिंग ऑप्शंस का फायदा उठा सकते हैं। इन ऑफर्स का लाभ कल रात यानी 24 मार्च 2023 की आधी रात लिया जा सकता है।
भारत में Samsung Galaxy A54 5G के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का
प्राइस 38,999 रुपये है। इसके 8GB RAM + 256GB वेरिएंट को 40,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह ऑसम लाइम, ऑसम ग्रेफाइट और ऑसम वॉयलेट कलर्स में उपलब्ध होगा। Samsung Galaxy A34 5G के 8GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट का प्राइस 30,999 रुपये और 8GB RAM+256GB वेरिएंट का प्राइस 32,999 रुपये है। कंपनी ने इसे ऑसम लाइम, ऑसम ग्रेफाइट और ऑसम सिल्वर कलर्स में उपलब्ध कराया है।
Samsung Galaxy A54 5G के स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy A54 5G स्मार्टफोन Android 13 पर चलता है और इसमें 6.4 इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और विजन बूस्टर सपोर्ट के साथ है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 256 GB की स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोSD कार्ड के इस्तेमाल से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की 5000mAh बैटरी 25 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy A34 5G के स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy A34 5G स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर Galaxy A54 5G के समान है। इसमें 6.6 इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और विजन बूस्टर फीचर के साथ है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेंसर मैक्रो लेंस के साथ है। इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.2 लेंस के साथ दिया गया है। इसमें 256 GB की स्टोरेज है जिसे माइक्रोSD कार्ड के इस्तेमाल से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 25 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में कनेक्टिविटी के समान विकल्प दिए गए हैं।