Samsung Galaxy A51: सैमसंग Galaxy A50 को इस साल के शुरुआत में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। गैलेक्सी ए50 के बाद कंपनी ने Galaxy A50s को मार्केट में उतारा था। अब ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी सैमसंग गैलेक्सी ए50 के अपग्रेड वर्जन Galaxy A51 पर काम कर ररही है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 से संबंधित अब तक कई लीक सामने आ चुके हैं और अब टिप्स्टर इवान ब्लास ने प्रेस इमेज़ को लीक किया है।
टिप्स्टर इवान ब्लास द्वारा
लीक की गई प्रेस इमेज़ में
Galaxy A51 का फ्रंट पैनल नज़र आ रहा है, कहा जा रहा है कि फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। Galaxy Note 10 की तरह डिस्प्ले के ठीक मध्य में कटआउट दिया गया है, इसका मतलब आगामी सैमसंग फोन होल-पंच डिस्प्ले से लैस हो सकता है। किनारों में बेज़ल भी पतले हैं।
चूंकि अभी केवल एक प्रेस इमेज़ लीक हुई है तो यह कहना मुश्किल है कि गैलेक्सी ए51 दिखने में कैसा होगा। हालांकि, पिछले लीक में फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरों की झलक देखने को मिली थी। पता चला था कि प्राइमरी सेंसर
48 मेगापिक्सल का हो सकता है, साथ में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर, 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
Galaxy A51 में जान फूंकने के लि 4,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। स्मार्टफोन को
गीकबेंच पर भी लिस्ट किया जा चुका है जिससे इस बात का पता चला था कि फोन में एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है। Galaxy A51 स्मार्टफोन Android 10. पर आधारित OneUI 2.0 के साथ आ सकता है।
Samsung Vietnam ने हाल ही में वीडियो टीज़र जारी किया है जिससे गैलेक्सी ए (2020) सीरीज़ के स्मार्टफोन
लॉन्च किए जाने की ओर इशारा मिला है। वीडियो से पता चलता है कि इस सीरीज़ के शुरुआती हैंडसेट 12 दिसंबर को लॉन्च हो सकते हैं। फिलहाल, साफ नहीं है कि 12 दिसंबर को किस सैमसंग फोन को लॉन्च किया जाएगा? वैसे, कयासों का बाज़ार Samsung Galaxy A51 को लेकर गर्म है।
उम्मीद है कि कंपनी आठ सैमसंग गैलेक्सी ए-सीरीज़ फोन, Galaxy A21, Galaxy A31, Galaxy A41, Galaxy A61, Galaxy A71, Galaxy A81 और Galaxy A91 को लॉन्च कर सकती है।