दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung अपनी नई Galaxy A-सीरीज़ को जल्द लॉन्च करने की योजना बना रही है। सैमसंग गैलेक्सी ए-सीरीज़ के स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इनफिनिटी डिस्प्ले पैनल और डुअल या ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारे जा सकते हैं। हाल ही में कथित Galaxy A50 स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें और जानकारी लीक हुई हैं। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, Galaxy A50 में इनफिनिटी-वी डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। बता दें कि Galaxy A10 को भी हाल ही में गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था।
उम्मीद है कि Samsung इस साल गैलेक्सी ए-सीरीज़ के अंतर्गत
9 नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। कुछ समय पहले कथित Samsung
Galaxy A50 को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन मिला था। अब हाल ही में
91Mobiles द्व्रारा जारी लाइव इमेज में फोन का इंटरनल डिजाइन नजर आ रहा है। गैलेक्सी ए50 स्मार्टफोन की लीक हुई तस्वीर से इस बात का संकेत मिला है कि हैंडसेट यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
इसके अलावा जो अन्य अहम जानकारी लेटेस्ट लीक से सामने आई है वह यह है कि फोन तीन रियर सेंसर के साथ आ सकता है। कुछ समय पहले लीक हुई रिपोर्ट में कहा गया था कि
Samsung की आगामी सीरीज़ के फोन डुअल और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ ToF 3डी सेंसर से लैस होंगे। हालांकि, तस्वीरों में फिंगरप्रिंट सेंसर के लिए कट-आउट नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी का यह आगामी फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Galaxy A50 को लेकर अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, यह हैंडसेट एक्सीनॉस 7 9610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64/ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस हो सकता है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। हाल ही में
गीकबेंच पर
सैमसंग गैलेक्सी ए10 को भी लिस्ट किया गया था। गीकबेंच लिस्टिंग में Samsung के आगामी फोन का मॉडल नंबर SM-A105F नजर आ रहा है। लिस्टिंग के मुताबिक, Samsung Galaxy A10 एक्सीनॉस 7885 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ आएगा।