ऐसा लगता है कि Samsung स्मार्टफोन मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कोई मौका नहीं चूकना चाहती। कंपनी अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ के कई स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। अब Samsung Galaxy A30 के बारे में जानकारी सामने आई है। गीकबेंच ब्राउज़र लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी ए30 हैंडसेट में एक्सीनॉस 7885 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ आएगा। स्पेसिफिकेशन यह भी इशारा करते हैं कि Samsung की किफायती दाम में मजबूत हार्डवेयर वाला डिवाइस लाने की योजना है।
गीकबेंच लिस्टिंग से SM-A305F मॉडल नंबर वाले फोन के बारे में जानकारी सामने आई है। इस फोन को Samsung Galaxy A30 के नाम से लाए जाने की उम्मीद है। यह गैलेक्सी ए सीरीज़ का सबसे प्रीमियम फोन नहीं है, लेकिन इसके कुछ स्पेसिफिकेशन बेहद ही रोचक हैं। इसमें Exynos 7885 प्रोसेसर होगा, जो
Samsung Galaxy A8 और
Samsung Galaxy A8+ स्मार्टफोन का हिस्सा रहा है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, इस प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम होंगे। बेंचमार्क लिस्टिंग में एंड्रॉयड 9.0 पाई का ज़िक्र है। इस लिस्टिंग के बारे में सबसे पहले जानकारी
SamMobile ने दी।
पहले जानकारी सामने आई थी कि Samsung Galaxy A30 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प होंगे- 32 जीबी और 64 जीबी। फिलहाल यह साफ नहीं है कि दोनों ही वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ आएंगे।
एक
पुरानी रिपोर्ट में कहा गया था कि 2019 की पहली छमाही Samsung Galaxy A सीरीज़ के 9 हैंडसेट मार्केट में उतारे जाएंगे। ये मॉडल नंबर SM-A105, SM-A202, SM-A205, SM-A260, SM-A305, SM-A405, SM-A505, SM-A705 और SM-A905 होंगे। सैमसंग इन मॉडल को भारतीय मार्केट में लाएगी।
गौर करने वाली बात है कि सैमसंग अगले महीने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 से ठीक पहले अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S10 को लॉन्च करेगी।