Samsung Galaxy A22 4G की कुछ स्पेसिफिकेशन गीकबेन्च में सामने आई हैं। इसकी लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन के लिए मीडियाटेक हीलियो जी80 एसओसी बताया गया है। वहीं फेडरेल कम्यूनिकेश कमिशन (FCC) की एक अलग लिस्टिंग में भी कुछ स्पेसिफिकेशन बताई गई हैं। वाइ-फाई एलायंस, ब्लूटूथ स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप (SIG) और TUV Rheinland के साथ फोन कुछ समय पहले हार्डवेयर सर्टीफिकेशन साइट पर देखा गया था। Samsung Galaxy A22 के 4जी वेरिएंट को कथित रूप से ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की ओर से अप्रैल महीने में प्रमाणित भी किया गया था।
MySmartPrice की
रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy A22 4G को मॉडल नम्बर SM-A225F के साथ गीकबेन्च पर देखा गया। यह मॉडल नम्बर इससे पहले बीआईएस की साइट पर भी देखा गया था। पिछले महीने गीकबेन्च साइट पर Samsung Galaxy A22 को कथित रूप से कुछ जानकारी के साथ देखा गया था।
Samsung Galaxy A22 4G specifications (expected)
Samsung Galaxy A22 4G के SM-A225F मॉडल नम्बर को लेकर बहुत सारी
एंट्री आ चुकी हैं। लिस्टिंग में बताया गया है कि इस फोन में एंड्रॉयड 11 ओएस होगा और ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 (MT6769V/CT) एसओसी दिया जाएगा। बेन्चमार्क साइट के मुताबिक कहा जा रहा है कि फोन में कम से 6 जीबी रैम होगी। इसके अलावा गीकबेन्च लिस्टिंग में अभी इस फोन की और कोई स्पेसिफिकेशन नहीं बताई गई है। हालांकि पिछले दिनों सामने आया था कि फोन में 6.6 इंच की एचडीप्लस एमोलेड डिस्पले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। इसमें 5000mAH की बैटरी होगी और 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
Samsung Galaxy A22 5G specifications (expected)
Samsung Galaxy A22 5G को US FCC साइट पर मॉडल नम्बर SM-A226B के साथ देखा गया है। 91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार इसकी कथित स्पेसिफिकेशन साइट पर मौजूद हैं जिसमें इसके अंदर 5,000mAh बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग भी बताई गई है। फोन में ड्यूल बैंड वाइ-फाई, 5जी और ड्यूल सिम सपोर्ट होगा।
इस सप्ताह की शुरूआत में
Samsung Galaxy A22 5G को Bluetooth SIG साइट पर पांच अलग अलग वेरिएंट्स में देखा गया था और इसके अंदर Bluetooth v5.0 भी बताया गया था। अनुमान है कि इस फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 एसओसी होगा।
Samsung Galaxy A22 4G और Galaxy A22 5G के अधिकारिक लॉन्च की जानकारी अभी सामने आना बाकी है। मगर कुछ खबरों में कहा गया था कि यह फोन 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है। देखा जाए तो सामने आ रहे लीक से यह बात काफी हद तक स्पष्ट हो जाती है कि यह फोन बहुत जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।