Samsung अपनी Galaxy A-Series को तेज़ी के साथ आगे बढ़ा रहा है। हाल ही में Galaxy A31 को वाई-फाई अलायंस सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था और अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy A21 इस सीरीज़ के आगामी फोन में से एक है, जिसके जल्द ही अमेरिका में लॉन्च होने का दावा किया गया है। लॉन्च की जानकारी के साथ ही रिपोर्ट में आगामी सैमसंग गैलेक्सी ए21 की स्पेसिफिकेशन के बारे में भी बताया गया है। बता दें कि Galaxy A21 मौजूदा गैलेक्सी ए20 स्मार्टफोन का अपग्रेड होगा और दावा है कि फोन में इनफिनिटी-ओ (होल-पंच) डिस्प्ले, एग्सिनॉस प्रोसेसर और 4,000 एमएएच क्षमता की बैटरी शामिल होगी।
गैलेक्सी ए21 के लॉन्च, डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन की ये जानकारी AndroidHeadlines के जरिए मिली है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि
Samsung Galaxy A21 अमेरिका में जल्द लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में एक फोन की एक तस्वीर भी साझा की गई है, जिसमें गैलेक्सी ए21 का डिज़ाइन देखने को मिलता है। तस्वीर में गैलेक्सी ए21 के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप साफ तौर पर देखा जा सकता है। इसके अलावा फोन के बैक में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलता है। तस्वीर के फ्रंट में ऊपर बायीं ओर एक होल-पंच सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में नीचे की ओर बेहद बड़ी चिन देखने को मिलती है।
रिपोर्ट में Galaxy A21 में शामिल क्वाड रियर कैमरा सेटअप के सेंसर की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि यदि आम तौर पर मार्केट में उपलब्ध क्वाड रियर कैमरा सेटअप स्मार्टफोन को देखा जाए तो इस सेटअप में भी मेन कैमरा सेंसर के साथ वाइड-एंगल, अल्ट्रा वाइड, टेलीफोटो लेंस और डेप्थ सेंसर दिए जा सकते हैं। तस्वीर में कैमरा सेटअप के बगल में एक डुअल एलईडी फ्लैश भी देखा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन एक्सिनॉस 7904 चिपसेट, 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। साथ ही इसमें स्टोरेज बढ़ाने के लिए कार्ड स्लॉट भी शामिल होगा। गैलेक्सी ए21 में 4,000 एमएएच क्षमता की बैटरी दिए जाने का दावा है। इसके अलावा रिपोर्ट में फोन की अन्य जानकारी नहीं दी गई है।