Samsung Galaxy A15 5G जो कि
Samsung Galaxy A14 5G का कथित सक्सेसर है, ऑनलाइन स्टोर पर लिस्टेड देखा गया है। लिस्टिंग में फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस और प्राइस डिटेल भी सामने आ गए हैं। हालांकि सैमसंग ने अभी तक अधिकारिक रूप से फोन को लॉन्च नहीं किया है, इसलिए फोन का ऑनलाइन स्टोर पर लिस्टेड होना काफी रोचक है। फोन में MediaTek चिपसेट है, 50MP मेन सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा मौजूद है, सेल्फी के लिए 13MP कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं Galaxy A15 5G प्राइस और अन्य स्पेसिफिकेशंस।
Samsung Galaxy A15 5G price
Samsung Galaxy A15 5G को
Walmart ऑनलाइन स्टोर पर
लिस्ट किया गया है। यहां फोन का प्राइस भी मेंशन है, और मुख्य स्पेसिफिकेशंस भी नजर आ रहे हैं। Samsung Galaxy A15 5G प्राइस 139 डॉलर (लगभग 11,580 रुपये) है। जो कि 4 जीबी रैम और 128 स्टोरेज वेरिएंट के लिए बताया गया है। यहां साथ ही फोन का डिजाइन भी पता चल जाता है। देखने में यह इससे पहले आए Galaxy A14 5G जैसा लग रहा है। चिन काफी बड़ी है और नॉच भी। फोन को डार्क ब्लू कलर में देखा जा सकता है। फोन का फ्रेम फ्लैट है। राइट साइड में लॉक बटन और वॉल्यूम बटन मौजूद हैं।
Samsung Galaxy A15 5G Specifications
Samsung Galaxy A15 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो लिस्टिंग कहती है कि इसमें 6.5 इंच डिस्प्ले दिया गया है। फोन में MediaTek प्रोसेसर है। जिसको 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेअर दिखाया गया है। हालांकि प्रोसेसर का वर्जन कौन सा है, इसकी जानकारी लिस्टिंग में नहीं दी गई है। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है जिसके साथ में दो लेंस और हैं। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy A15 5G बैटरी के मामले में 5,000mAh की क्षमता के साथ आता है। जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसके डाइमेंशन 6.30 x 3.00 x 0.33 इंच हैं। फोन का वजन 7.12 oz यानी कि लगभग 201 ग्राम के आसपास बताया गया है। कंपनी जल्द ही इसके लॉन्च को घोषित कर सकती है।