Samsung आने वाले महीनों में कथित तौर पर Samsung Galaxy A15 5G लॉन्च करने वाला है। नया गैलेक्सी ए15 5जी बाजार में गैलेक्सी ए14 5जी के अपग्रेड के तौर पर आएगा, जिसे इस साल मई में उतारा गया था।
Samsung Galaxy A14 5G ऑक्टा कोर Exynos 1330 SoC और Dimensity 700 SoC के साथ आता है। अब आगामी Galaxy A15 5G को गीकबेंच बेंचमार्क डाटाबेस पर देखा गया है। Samsung Galaxy A15 5G गीकबेंच लिस्टिंग से कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चला है। यहां हम आपको आगामी सैमसंग गैलेक्सी ए15 5जी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung Galaxy A15 5G मॉडल नंबर SM-A156B के साथ गीकबेंच 6 बेंचमार्क डाटाबेस पर नजर आया है। आगामी सैमसंग फोन ने गीकबेंच 6 बेंचमार्क टेस्ट के सिंगल कोर में 664 प्वाइंट हासिल किए। वहीं, बेंचमार्क टेस्ट के मल्टी-कोर राउंड में 1717 प्वाइंट हासिल किए। Samsung Galaxy A15 5G गीकबेंच लिस्टिंग से 2 + 6 कोर कॉन्फिगरेशन के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के बारे में पता चला है। आगामी स्मार्टफोन पर दो परफॉर्मेंस कोर 2.20GHz पर क्लॉक किए जाएंगे। जबकि, बाकी 6 कोर एफिशिएंसी कोर के तौर पर काम करेंगे और 2.0GHz पीक फ्रीक्वेंसी का सपोर्ट करेंगे। ऐसा लग रहा है कि गैलेक्सी ए15 5जी मीडियाटेक डाइमेंशिटी 6100 प्लस के साथ आएगा।
आपको बता दें कि MediaTek Dimensity 6100 Plus को जुलाई में पेश किया गया था और इसे TSMC के 6nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। Dimensity 6100 Plus के साथ एक इंटीग्रेटेड Mali G57 GPU है। बेंचमार्क लिस्टिंग से साफ हुआ है कि Galaxy A15 5G फोन 4GB RAM से लैस होगा। ऐसी संभावना है कि नया सैमसंग फोन अन्य मेमोरी कॉन्फिगरेशन में भी आएगा। गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि Samsung Galaxy A15 5G एंड्रॉइड 14 के साथ प्री-लोडेड आएगा। Galaxy A15 5G के कुछ स्पेसिफिकेशन पहले ही ऑनलाइन
लीक हो चुके हैं।
Samsung Galaxy A15 5G में 6.5 इंच की Full HD+ डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। यह फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 4GB/ 6GB RAM के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। फोन Android 14 के साथ आएगा। कैमरा सेटअप के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।