Samsung Galaxy A13 स्मार्टफोन के आधिकारिक दिखने वाले रेंडर्स ऑनलाइन सामने आए हैं, जिनसे अंदाजा लगाया जा सकता है क यह फोन कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। इन रेंडर्स से फोन के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आई है। आगामी Samsung A सीरीज़ के फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह 4जी और 5जी वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। लीक रेंडर्स में फोन ब्लैक कलर ऑप्शन में दिखा है। डिज़ाइन की बात करें, तो यह अपने पिछले वर्ज़न Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन से अलग है, जो कि पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। रेंडर्स में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले देखा जा सकता है फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। अन्य लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल होगा।
GizNext द्वारा
शेयर किए गए रेंडर्स के अनुसार,
Samsung Galaxy A13 फोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले और ब्लैक बैक पैनल मिल सकता है। फोन का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वर्टिकली स्थित है। फोन का बिल्ट-मटीरियल प्लास्टिक का प्रतीत होता है। रेंडर्स में फोन के दाएं किनारे पर पावर और वॉल्यूम बटन देखा जा सकता है, जबकि बाएं किनारे पर सिम-ट्रे मौजूद है। कहा जा रहा है कि फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया जाएगा।
Samsung Galaxy A13 specifications (expected)
सैमसंग गैलेक्सी ए13 फोन के स्पेसिफिकेशन कई
लीक में सामने आ चुके हैं। फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह 4जी और 5जी वेरिएंट्स में आएगा। फोन में चार कलर मिलेंगे, जो होंगे ब्लैक, ब्लू, व्हाइट और ऑरेंज। पुरानी लीक की मानें, तो डिवाइस मीडियाटेक के डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 6.48 इंच के फुल एचडी + एलसीडी डिस्प्ले से लैस हो सकता है। फोन 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज विकल्प और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज विकल्प ऑप्शन में आ सकता है। Samsung Galaxy A13 5G की कीमत कथित रूप से यूएस और कनाडा में $249 (लगभग 18,500 रुपये) हो सकती है।