Samsung Galaxy A11 स्मार्टफोन को मई महीने में लॉन्च किया गया था, वहीं अब लगता है कि कंपनी जल्द ही इसका सक्सेसर भी पेश करने की तैयारी में है। जी हां, Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन कथित रूप से हाल ही में गीकबेंच वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-A125F के साथ लिस्ट हुआ था, जहां इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन जैसे कि प्रोसेसर, रैम व कैमरा सेटअप आदि की जानकारी सामने आई थी। वहीं, लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार यह फोन इसी मॉडल नंबर के साथ यह फोन Samsung Russia के सपोर्ट पेज पर लिस्ट हुआ है।
91mobiles की
रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है कि मॉडल नंबर SM-125F/DSN के साथ Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन आधिकारिक
Samsung Russia सपोर्ट पेज पर लिस्ट हुआ है। हालांकि, इस वेबसाइट पर केवल मॉडल नंबर को ही लिस्ट किया गया है, तो ऐसे में फिलहाल इस लिस्टिंग से फोन के आधिकारिक स्पेसिफिकेशन व रेंडर से संबंधित अन्य कोई जानकारी सामने नहीं आती है। लेकिन जैसे कि हमने बताया यह मॉडल नंबर इससे पहले गीकबेंच वेबसाइट पर भी लिस्ट हो चुका है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह सैमसंग गैलेक्सी ए11 स्मार्टफोन से संबंधित है। गीकबेंच लिस्टिंग में फोन के कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ चुकी है।
गीकबेंच
लिस्टिंग के अनुसार, यह स्मार्टफोन Android 10 पर चलेगा और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Helio P35 (MT6765) प्रोसेसर पर काम करेगा। फोन को 3 जीबी रैम के साथ लिस्ट था। हालांकि ऐसा हो सकता है कि कंपनी फोन को कुछ अन्य रैम वेरिएंट के साथ भी पेश करे। कथित गैलेक्सी ए12 ने सिंगल-कोर टेस्ट में 169 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,001 स्कोर हासिल किया है।
पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि गैलेक्सी ए12 में LCD डिस्प्ले पैनल के साथ-साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया जाएगा, बिल्कुल इसके पिछले वर्ज़न की तरह। इसमें यह भी कहा गया है कि यह कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर और बड़ी बैटरी के साथ आएगा। इसके अलावा बताया गया है कि गैलेक्सी ए12 में ब्लैक, व्हाइट, रेड और ब्लू कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। याद दिला दें, जनवरी में Samsung ने गैलेक्सी ए12 के लिए ट्रेडमार्क एप्लिकेशन दायर की थी। इसके अलावा यह फोन कथित रूप से 32 और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ दस्तक देगा। सैमसंग ए12 फोन को NFC सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हुआ है। माना जा रहा है कि
गैलेक्सी ए11 का यह सक्सेसर फोन एक एंट्री-लेवल कीमत के साथ पेश किया जाएगा।
फिलहाल, Samsung द्वारा सैमसंग गैलेक्सी ए12 से संबंधित किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन इन सब लिस्टिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है स्मार्टफोन लॉन्च की तारीख अब ज्यादा दूर नहीं है।