Samsung Galaxy A11 को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। सैमसंग ने फोन को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। लिस्टिंग में फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और आधिकारिक रेंडर्स को भी पोस्ट किया गया है। हालांकि फोन की उपलब्धता और कीमत की जानकारी का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए11 होल-पंच डिज़ाइन और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। सैमसंग गैलेक्सी ए11 को चार रंग के विकल्पों में उपलब्ध कराया जाएगा, जिनमें ब्लैक, ब्लू, रेड और व्हाइट रंग शामिल हैं। इस साल कंपनी अपनी गैलेक्सी ए-सीरीज के तहत Galaxy A51 और Galaxy A71 को लॉन्च कर चुकी है और अब कंपनी ने सीरीज़ में एंट्री-लेवल फोन Galaxy A11 को भी शामिल कर दिया है।
जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि
Samsung ने अभी तक
Galaxy A11 की उपलब्धता और भारत में कीमत का खुलासा नहीं किया है। सैमसंग गैलेक्सी ए11 की भारत में कीमत ऑफलाइन और ऑनलाइन बाजार के आधार पर अलग-अलग होगी। फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह किस बजार में पहले उपलब्ध होगा, लेकिन यह तय है कि कंपनी गैलेक्सी ए11 को कीमत के साथ जल्द ही लॉन्च करेगी। फोन को ब्लैक, ब्लू, रेड और व्हाइट रंग के विकल्पों में लिस्ट किया गया है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy A11 में 6.4 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले होगा। फोन एक अज्ञात 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करेगा, जो 2 जीबी और 3 जीबी रैम के मेल के साथ आएगा। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।
पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। Galaxy A11 में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए11 में 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है। यह डिवाइस फेस रिकग्निशन और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करता है। इसका आयात 161.4x76.3x8.0 मिलिमीटर है और वज़न 177 ग्राम है।