Samsung Galaxy A06 को भारत में पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था, जो MediaTek Helio G85 चिपसेट, 50MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी जैसी खूबियों के साथ आता है। अब, कंपनी इसका 5G वर्जन, यानी Galaxy A06 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कथित डिवाइस को मॉडल नंबर SM-A066B के साथ Geekbench पर लिस्ट किया गया है, जो इसका परफॉर्मेंस स्कोर दिखाता है और साथ ही कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी देता है।
Geekbench पर एक Samsung डिवाइस को मॉडल नंबर SM-A066B के साथ
लिस्ट किया गया है। इसे Samsung Galaxy A06 5G माना जा रहा है, जिसे 4GB रैम और Android 15 के साथ टेस्ट किया गया है। इससे पता चलता है कि स्मार्टफोन Android 15-बेस्ड One UI 7 के साथ शिप हो सकता है। लिस्टिंग ऑक्टा-कोर प्रोसेसर की ओर इशारा देती है, जिसमें 6 कोर 2.00GHz और 2 कोर 2.40GHz पर क्लॉक्ड थें। इसके आर्किटेक्चर से प्रतीत होता है कि यह MediaTek Dimensity 6300 SoC हो सकता है, जिसे Mali G615 MC2 GPU के साथ जोड़ा जाएगा।
कथित Samsung Galaxy A06 5G को इस कॉन्फिगरेशन के साथ सिंगल-कोर टेस्ट में 731 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1816 स्कोर प्राप्त हुआ है। इससे पहले समान मॉडल नंबर के साथ इस फोन को GSMA डेटाबेस में भी देखा जा चुका है। हालांकि, अभी तक Samsung ने अपकमिंग Galaxy A06 5G मॉडल को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
Samsung Galaxy A06 (4G) के 4GB/64GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 9,999 रुपये और 4GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट को 11,499 रुपये में
लॉन्च किया गया था। इसमें 6.7 इंच HD+ PLS LCD डिस्प्ले, MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, 4GB तक रैम और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Galaxy Galaxy A06 के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। इसमें 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।