स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung इस समय बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A04 और Samsung Galaxy A13s पर काम कर रहा है। एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि मॉडल नंबर SM-A045F और SM-A137F वाले स्मार्टफोन हो सकते हैं। अभी तक इन बजट स्मार्टफोन्स के बारे में कोई खास स्पेसिफिकेशन उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा कंपनी एक और बजट स्मार्टफोन Galaxy A04s पर काम कर रही है जो कि कुछ महीनों में आ सकती है। वैसे नए s मॉडल के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं है तो ऐसे में Galaxy A04s, Galaxy A04 से पहले आ सकता है।
रिपोर्ट से हुआ खुलासा
Sammobile की एक
रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy A13s के Galaxy A13 LTE का एक रिफ्रेश वर्जन होने की उम्मीद है, जो कि हाल ही में मार्च में जारी किया गया था। इस बीच Galaxy A04, Galaxy A04s का हल्का मॉडल हो सकता है। आपको बता दें कि Samsung के इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि Galaxy A04 के CAD रेंडरर्स और स्पेसिफिकेशंस पहले ही लीक हो चुके हैं।
Samsung Galaxy A04s के अनुमानित स्पेसिफिकेशन
टिपस्टर स्टीव हेमरस्टोफर, उर्फ ऑनलीक्स ने
Samsung Galaxy A04s के रेंडर लीक किए हैं। इन कथित रेंडरर्स से साफ होता है कि इस Samsung Galaxy A04s में 6.5-इंच की फ्लैट डिस्प्ले मिल सकती है जो कि एचडी+ रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगी। डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा हाउसिंग के लिए वी-शेप्ड नॉच है। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 164.5 mm, चौड़ाई 76.5 mm, मोटाई 9.18 mm है। रेंडर्स के मुताबिक, वॉल्यूम रॉकर पावर बटन के साथ दाईं ओर आ सकता है, जिसमें एक इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है। रियर में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आने की उम्मीद है।
प्रोसेसेर की बात की जाए तो फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि यह स्मार्टफोन MediaTek, Qualcomm या Unisoc चिपसेट में से किस पर काम कर सकता है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पुराने मॉडल
Samsung Galaxy A03s की तरह ही 5000mAh की बैटरी मिल सकती है जो कि 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी लॉन्च के वक्त ही पता चलेगी।