फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी नोट 8 की खरीद पर यहां 8,000 रुपए का कैशबैक है। हैंडसेट यहां 59,900 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में शामिल है 8,000 रुपए अमेजन पे कैशबैक। गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन पिछले साल सितंबर में 67,900 रुपए कीमत के साथ लॉन्च हुआ था। हैंडसेट में 12-12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसी कड़ी में यूज़र गैलेक्सी ए8+ की प्रभावी कीमत यहां 28,990 रुपये है। हैंडसेट खरीदने पर 4,000 रुपए का कैशबैक अमेज़न पे बैलेंस के तौर पर इसमें शामिल है।
32 जीबी वाले गैलेक्सी ऑन7 प्राइम की वास्तविक कीमत 12,990 रुपए है लेकिन 2,000 रुपए का कैशबैक मिलाकर फोन यहां 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में 13 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा है। यह हैंडसेट 64 जीबी स्टोरेज विकल्प में भी आता है। इस सेल में गैलेक्सी ऑन7 प्रो को 6,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। ऑन7 प्रो में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। एसबीआई क्रेडिट व डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को ईएमआई पर 5 फीसदी कैशबैक का लाभ दिया जाएगा।
बता दें कि कार्निवल सेल के दौरान यूज़र अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज कर और ज्यादा डिस्काउंट पा सकते हैं। साथ ही उपभोक्ता नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी चुन सकते हैं। स्मार्टफोन के अलावा सेल में सैमसंग के टीवी, घरेलू इलेक्टॉनिक प्रोडक्ट पर भी छूट दी जा रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन