सैमसंग कार्निवल सेलः कई गैलेक्सी स्मार्टफोन पर मिल रहा है कैशबैक

सैमसंग ने ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर ‘सैमसंग कार्निवल’ सेल का आयोजन किया है। सैमसंग कार्निवल सेल के दौरान तमाम गैलेक्सी स्मार्टफोन की खरीद पर 8,000 रुपए तक का कैशबैक दिया जा रहा है।

सैमसंग कार्निवल सेलः कई गैलेक्सी स्मार्टफोन पर मिल रहा है कैशबैक

सैमसंग कार्निवल सेल

ख़ास बातें
  • ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर ‘सैमसंग कार्निवल’ सेल का आयोजन
  • गैलेक्सी स्मार्टफोन की खरीद पर 8,000 रुपए तक का कैशबैक
  • सैमसंग शॉप/पेटीएम मॉल से खरीदारी पर भी मिल रही है छूट
विज्ञापन
सैमसंग ने ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर ‘सैमसंग कार्निवल’ सेल का आयोजन किया है। सैमसंग कार्निवल सेल के दौरान तमाम गैलेक्सी स्मार्टफोन की खरीद पर 8,000 रुपए तक का कैशबैक दिया जा रहा है। इस कैशबैक ऑफर का लाभ अमेज़न के साथ-साथ 'सैमसंग शॉप' पर भी लिया जा सकता है। 'सैमसंग कर्निवल' सोमवार से शुरू होकर 8 मार्च तक चलेगा। सेल में टीवी और स्मार्टफोन समेत सैमसंग के कई अन्य उत्पाद पर भी छूट मिल रही है। ध्यान रहे, सेल में आपको सभी फोन  उनकी वास्तविक कीमत के साथ खरीदने होंगे। छूट की राशि आपको अमेज़न पे बैलेंस या पेटीएम कैश के तौर पर वापस की जाएगी।

किस फोन पर कितनी छूट?

फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी नोट 8 की खरीद पर यहां 8,000 रुपए का कैशबैक है। हैंडसेट यहां 59,900 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में शामिल है 8,000 रुपए अमेजन पे कैशबैक। गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन पिछले साल सितंबर में  67,900 रुपए कीमत के साथ लॉन्च हुआ था। हैंडसेट में 12-12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसी कड़ी में यूज़र गैलेक्सी ए8+ की प्रभावी कीमत यहां 28,990 रुपये है। हैंडसेट खरीदने पर 4,000 रुपए का कैशबैक अमेज़न पे बैलेंस के तौर पर इसमें शामिल है।

32 जीबी वाले गैलेक्सी ऑन7 प्राइम की वास्तविक कीमत 12,990 रुपए है लेकिन 2,000 रुपए का कैशबैक मिलाकर फोन यहां 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में 13 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा है। यह हैंडसेट 64 जीबी स्टोरेज विकल्प में भी आता है। इस सेल में गैलेक्सी ऑन7 प्रो को 6,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। ऑन7 प्रो में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। एसबीआई क्रेडिट व डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को ईएमआई पर 5 फीसदी कैशबैक का लाभ दिया जाएगा।

बता दें कि कार्निवल सेल के दौरान यूज़र अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज कर और ज्यादा डिस्काउंट पा सकते हैं। साथ ही उपभोक्ता नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी चुन सकते हैं। स्मार्टफोन के अलावा सेल में सैमसंग के टीवी, घरेलू इलेक्टॉनिक प्रोडक्ट पर भी छूट दी जा रही है।

 

सैमसंग शॉप से पेटीएम कैश का लाभ

सैमसंग शॉप से खरीदारी पर भी यूज़र को छूट दी जा रही है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर स्पष्ट कहा गया है कि ऑफर का लाभ पेटीएम मॉल के ज़रिए मान्य होगा। यानी, यूज़र को कैशबैक की छूट पेटीएम कैश के तौर पर दी जाएगी। यहां गैलेक्सी एस8+ 58,900 रुपये में मिल रहा है। इसकी असल कीमत 64,900 रुपये है। इसमें 4 जीबी रैम हैं। 12 मेगापिक्सल कैमरा है। वहीं, एस8 53,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 57,900 रुपये है। 32 जीबी वाला सैमसंग एस7 एज यहां 35,900 रुपये में उपलब्ध है। इसकी वास्तविक कीमत 50,900 रुपये है। गैलेक्सी सी7 प्रो की बात करें तो हैंडसेट यहां 24,900 रुपये में मिल रहा है। साथ ही 64 जीबी वाला ऑन7 प्राइम यहां 14,990 रुपये में उपलब्ध है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: amazon, samsung, samsung carnival, galaxy
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. एयरटेल ने पेश किए कॉल्स और SMS के लिए अलग प्रीपेड प्लान, TRAI ने दिया था निर्देश
  2. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  3. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  4. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  5. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
  6. Samsung Galaxy S25 सीरीज की लाइव फोटो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा है डिजाइन
  7. पृथ्‍वी का ‘चुंबकीय उत्तरी ध्रुव’ खिसक रहा, कनाडा से पहुंच गया रूस! जानें पूरा मामला
  8. ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल्स की इंडोनेशिया को बिक्री कर सकता है भारत
  9. 3.99 लाख रुपये में लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक कार Vavye Eva, जानें सभी फीचर्स
  10. वैलिडिटी खत्‍म होते ही रिचार्ज कराने की टेंशन खत्‍म, ट्राई ने दिया 90 दिनों का मौका! जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »