वनप्लस 7 प्रो (OnePlus 7 Pro) और वनप्लस 7 (OnePlus 7) को भारत में रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 'Beyond Speed Offer' के साथ उतारा जाएगा। वनप्लस (OnePlus) स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को जियो (Jio) के इस ऑफर के अंतर्गत 9,300 रुपये के फायदे मिलेंगे। रिलायंस जियो की ओर से 299 रुपये के पहले रीचार्ज पर 5,400 रुपये के कैशबैक वाउचर्स और 3,900 रुपये के अतिरिक्त पार्टनर बेनिफिट दिए जाएंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जियो बियॉन्ड स्पीड ऑफर (Jio Beyond Speed Offer) मौजूदा और नए दोनों उपभोक्ताओं के लिए है।
याद करा दें कि OnePlus आज भारत, लंदन और न्यू यॉर्क में आयोजित इवेंट के दौरान अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन
वनप्लस 7 प्रो (OnePlus 7 Pro) और
वनप्लस 7 (OnePlus 7) से पर्दा उठाएगी। अन्य फायदों के साथ जियो बियॉन्ड स्पीड ऑफर के अंतर्गत ग्राहकों को 5,400 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा।
यह 299 रुपये के पहले प्रीपेड रीचार्ज पर लागू होगा। यूज़र को 150 रुपये के 36 वाउचर्स कैशबैक के रूप में दिए जाएंगे। कैशबैक के अलावा रिलायंस जियो ग्राहकों को 3,900 रुपये के अतिरिक्त पार्टनर बेनिफिट मिलेंगे। ज़ूमकार (Zoomcar) पर 2,000 रुपये या 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा जो भी कम होगा, फ्लाइट और होटल बुकिंग पर 1,550 रुपये का डिस्काउंट और बस बुकिंग पर 15 प्रतिशत डिस्काउंट और चुम्बक पर न्यूनतम 1,699 रुपये की खरीदी पर 350 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
जियो बियॉन्ड स्पीड ऑफर (Jio Beyond Speed Offer) का फायदा जियो के नए और मौजूदा दोनों ही उपभोक्ताओं को मिलेगा। याद करा दें कि OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 को आज
लॉन्च किया जाएगा।