कुछ दिनों पहले
पता चला था कि रिलायंस जियो जल्द 4जी वॉयस ओवर एलटीई के साथ आने वाले सस्ते फ़ीचर फोन लॉन्च कर सकती है। ये फ़ीचर फोन अनिलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा के साथ आएंगे और कीमत 1,500 रुपये के करीब होगी। पहले नज़र में यह जानकारी थोड़ी चौंकाने वाली थी। मज़ेदार बात यह है कि गैजेट्स 360 को इस फोन की कथित तस्वीर मिली है। अगर तस्वीर वास्तविक हैंडसेट की हैं तो इससे हमें रिलायंस जियो की योजना की झलक मिलती है।
दरअसल, एक टिप्सटर ने गैजेट्स 360 के साथ रिलायंस जियो के इस फ़ीचर फोन की तस्वीर साझा की है। यह दिखने में आम फ़ीचर फोन जैसा ही है। लेकिन इसमें 4 बटन जियो से संबंधित हैं। ये बटन मायजियो, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक हैं। ऐसा ही
दावा पुरानी रिपोर्ट में भी किया गया था। इन बटन के आधार पर कहा जा सकता है कि यह फोन खासतौर पर रिलायंस जियो के लिए बनाया गया है। बता दें कि रिलायंस जियो फोन बेचने का काम सीधा तौर पर नहीं करती। कंपनी के फोन रिलायंस रिटेल के लाइफ ब्रांड के तौर पर बेचे जाते हैं। इस फोन का नाम क्या है? इसे किसने बनाया है? इसकी कीमत क्या होगी? इन सारे सवालों के जवाब हम भी तलाश रहे हैं। पता चलते हैं कि आपके साथ साझा करेंगे।
पुरानी रिपोर्ट से पता चला था कि कंपनी 999 और 1,500 रुपये के आसपास की कीमत वाले दो फ़ीचर लॉन्च करेगी। याद रहे कि जब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2001 में टेलीकॉम सेवाओं की शुरुआत की थी तो इस दौरान भी बेहद ही किफायती हैंडसेट पेश किए गए थे। हालांकि, कंपनी हैंडसेट की कीमत पोस्टपेड बिल के ज़रिए वसूलती थी।
वैसे, पुरानी
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि जियो के वीओएलटीई फ़ीचर फोन में फ्रंट और रियर कैमरे होंगे। फोन की उपलब्ध तस्वीर के आधार हम साफ तौर पर नहीं कह सकते हैं कि इस कैमरे हैं या नहीं। इसके अलावा तस्वीर भी सिर्फ फ्रंट पैनल की है। और डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में कहीं भी सेंसर नहीं नज़र आ रहा।
साफ कर दें कि यह तस्वीर हमें एक टिप्सटर द्वारा भेजी गई है। कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ऐसे में हम आपको इस पर पूरी तरह से भरोसा नहीं करने का सुझाव देंगे।