Xiaomi की Note सीरीज़ के दो फोन चीन में सर्टिफाई हुए हैं। दोनों फोन का नाम फिलहाल ज्ञात नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि यह Redmi Note 9 सीरीज़ के अपग्रेड होंगे। याद दिला दें कि इस रेडमी नोट 9 सीरीज़ की शुरुआत इस साल अप्रैल में हुई थी और अब लेटेस्ट लीक से रेडमी नोट की अगली सीरीज़ के आगमन की ओर इशारा मिलता है। यदि यह असल में Redmi Note 9 सीरीज़ का अपग्रेड होगा तो सीरीज़ की पिछली लाइनअप को देखते हुए इसके Redmi Note 10 सीरीज़ होने का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। हालांकि सर्टिफिकेशन की जानकारी साझा करने वाले टिप्सटर का दावा है कि इनका नाम कुछ और होगा। सर्टिफिकेशन से कुछ मुख्य फीचर्स का भी पता चलता है।
चीनी टिप्सटर Digital Chat Station ने
ट्वीट कर जानकारी दी है कि Redmi Note सीरीज़ के दो स्मार्टफोन को 3C सर्टिफिकेशन मिला है। ये दो फोन मॉडल नंबर M2007J22C और M2007J17C के साथ लिस्ट किए गए हैं। यूं तो सर्टिफिकेशन पाने वाला एक मॉडल नंबर पहले भी रेडमी नोट 10 के नाम से लीक हो चुका है, लेकिन, टिप्सटर का दावा है कि कंपनी इन्हें Redmi Note 10 के नाम से लॉन्च नहीं करेगी। लिस्टिंग से पता चलता है कि दोनों मॉडल 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करेंगे। इसके अलावा यह भी पता चलता है कि M2007J22C में 22.5 वाट फास्ट चार्जिंग और M2007J17C में 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। टिप्सटर ने यह भी दावा किया है कि इनमें से एक फोन में 108-मेगापिक्सल एचएम2 सेंसर होगा और इसकी चीन में कीमत 1000 चीनी युआन से कम होगी।
Photo Credit: Photo Credit: Digital Chat Station (@StationChat)
भारतीय टिप्सटर Sudhanshu (@sudhanshu1414) ने इसे
रीट्वीट करते हुए कहा है कि M2007J17C मॉडल नंबर लगभग Mi 10T Lite के मॉडल नंबर से मेल खाता है, ऐसे में हो सकता है कि मी 10टी लाइट को कंपनी चीन में रेडमी नोट सीरीज़ के फोन के रूप में लॉन्च करे, लेकिन 108-मेगापिक्सल सेंसर के साथ। हालांकि शाओमी की तरफ से फिलहाल इस सीरीज़ को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा करना बाकी है। ऐसे में इसे केवल एक अनुमान समझना बेहतर होगा।
इस महीने की शुरुआत में एक इसी चीनी टिप्स्टर ने
वीबो पर एक पहेली जैसा
पोस्ट किया था, जिसने इशारा दिया था कि कथित Redmi Note 10 में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। पोस्ट में इशारा किया गया था कि एक फोन है जिसके मॉडल नंबर के अंत में 'J17' है और यह 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आ सकता है। हालांकि उस समय भी टिप्सटर ने फोन के नाम को लेकर कोई दावा नहीं किया था।
हालांकि उसी समय Weibo पर एक अलग पोस्ट में एक दूसरे टिप्सटर ने इशारा दिया था कि Redmi Note 10 सीरीज़ का मॉडल नंबर M2007J17C हो सकता है। इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से टिप्सटर ने कयास लगाए थे कि यह मॉडल नंबर रेडमी ब्रांड से संबंध रखता है।
यदि कथित रेडमी नोट 10 हैंडसेट वाकई में 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है, तो यह Redmi Note 9 में शामिल 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर की तुलना में बहुत बड़ा अपग्रेड होगा।