Redmi Note 9 Pro Max की अगली फ्लैश सेल 3 जून को, कीमत 13,999 रुपये से शुरू

Redmi Note 9 Pro Max की आखिरी सेल को लेकर किए गए ट्वीट में मनु कुमार जैन ने दावा किया था कि रेडमी फोन चंद मिनटों में स्टॉक से बाहर हो गया था। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को मार्च में रेडमी नोट 9 प्रो के साथ लॉन्च किया गया था।

Redmi Note 9 Pro Max की अगली फ्लैश सेल 3 जून को, कीमत 13,999 रुपये से शुरू

Redmi Note 9 Pro की भारत में कीमत 13,999 रुपये से शुुरू होती है

ख़ास बातें
  • क्वाड रियर कैमरा और 5,020mAh बैटरी है Redmi Note 9 Pro Max की खासियत
  • होल-पंच डिस्प्ले से लैस आता है स्मार्टफोन
  • Amazon.in और Mi.com पर 3 जून को होगी फ्लैश सेल शुरू
विज्ञापन
Redmi Note 9 Pro Max की अगली फ्लैश सेल बुधवार, 3 जून को होगी। आखिरी फ्लैश सेल के खत्म होने के बाद Xiaomi इंडिया के बॉस मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट कर जानकारी दी थी कि रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स अगली फ्लैश सेल अगले हफ्ते होगी। हालांकि उन्होंने रेडमी फोन की सेल की सटीक तारीख की जानकारी नहीं दी थी। अब शाओमी इंडिया ने अपने ऑनलाइन स्टोर Mi.com पर Redmi Note 9 Pro Max की अगली सेल की तारीख की पुष्टी कर दी है। Redmi Note 9 Pro Max तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,020mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है।

Redmi Note 9 Pro Max की आखिरी सेल को लेकर किए गए ट्वीट में मनु कुमार जैन ने दावा किया था कि रेडमी फोन चंद मिनटों में स्टॉक से बाहर हो गया था। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को मार्च में रेडमी नोट 9 प्रो के साथ लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन पिछले कुछ हफ्तों से बिक्री के लिए उपलब्ध हो रहा है। अच्छी बात यह है कि लॉकडाउन में मिली ढ़ील के चलते अब रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को ग्रीन, ऑरेंज ज़ोन के साथ रेड ज़ोन के लोग भी ऑर्डर कर सकते हैं। हालांकि कंटेनमेंट ज़ोन के लोग अभी भी गैर-ज़रूरी सामान को ऑर्डर नहीं कर सकते हैं। यदि आप इसे 27 मई को हुई फ्लैश सेल में नहीं खरीद पाए तो निराश न होए। हम यहां आपको Redmi Note 9 Pro Max की अगली फ्लैश सेल की सभी जानकारी दे रहे हैं।

Redmi Note 9 Pro Max next sale date, price in India

रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की सेल Mi.com और Amazon.in पर अगले हफ्ते बुधवार, 3 जून को शुरू होगी। यह सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी और स्टॉक खत्म होने तक चलेगी। पिछले कुछ सेल में कंपनी ने दावा किया है कि रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स  का स्टॉक चंद मिनटों में खत्म हो गया था। ऐसे में इस सेल के लिए भी आपको पहले से तैयार रहना होगा।

Redmi Note 9 Pro Max के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है, जबकि इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 19,999 है। यह ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक रंग के विकल्पों में उपलब्ध होगा। Mi.com और Amazon.in के जरिए Redmi Note 9 Pro Max की खरीद पर संभवत: कुछ ऑफर्स की पेशकश भी की जा सकती है।
 

Redmi Note 9 Pro Max specifications, features

डुअल सिम रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। यह प्रोटेक्शन फोन के फ्रंट और रियर पैनल के साथ रियर कैमरों पर भी मौज़ूद है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी LPDDR4X RAM है।

Redmi Note 9 Pro Max के क्वाड रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। यहां पर 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। फोन में RAW फोटोग्राफी के लिए सपोर्ट है। इसके अलावा स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है।


रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स 64 जीबी और 128 जीबी UFS 2.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इंफ्रारेड, NavIC, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन के किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। बैटरी 5,020 एमएएच की है और यह 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. ट्रेन टिकट बुक करने पर 3% का डिस्काउंट, यहांं से करें बुक
  2. iPhone 16 को Rs 12 हजार सस्ता खरीदने का 2025 में आखिरी मौका! यहां मिल रही है डील
  3. Aadhaar अपडेट के लिए अब नए दस्तावेजों की होगी जरूरत, देखें नई लिस्ट
  4. Ola Electric को 4680 Bharat Cell वाली Roadster X+ मोटरसाइकिल के लिए मिला सरकार से अप्रूवल
  5. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अश्लील कंटेंट पर सरकार ने दी कड़ी चेतावनी
  6. स्मार्टफोन को बना दिया ऑल-इन-वन कंप्यूटर! ऑनलाइन शेयर किया CyberDeck बनाने का पूरा तरीका
  7. ChatGPT बनाने वाली कंपनी को चाहिए AI रिस्क एक्सपर्ट, सैलेरी में मिलेंगे Rs 5 करोड़!
  8. Vivo X300 Ultra में मिल सकता है BOE का 6.82 इंच डिस्प्ले
  9. अब ऑनलाइन एग्जाम नहीं! AI नकल से परेशान दुनिया की सबसे बड़ी अकाउंटिंग संस्था का फैसला
  10. Oppo Find N6 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकती है डुअल बैटरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »