Xiaomi ने 30 अप्रैल को एक ग्लोबल इवेंटस में Redmi Note 9 को लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन रेडमी नोट 9 सीरीज़ का सबसे नया सदस्य है। इससे पहले कंपनी इस सीरीज़ में Redmi Note 9 Pro, Redmi Note 9S और Redmi Note 9 Max को लॉन्च कर चुकी है। रेडमी नोट 9 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने के बाद से अब तक कंपनी ने इसके भारत आगमन को लेकर किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की थी, लेकिन अब डिवाइस के भारतीय वेरिएंट को कथित तौर पर Wi-Fi Alliance की वेबसाइट पर देखा गया है, जो कहीं न कहीं यह इशारा करता है कि Redmi Note 9 जल्द ही भारत में अपना रास्ता बना सकता है।
रेडमी नोट 9 वाई-फाई एलायंस लिस्टिंग को मुकुल शर्मा उर्फ @stufflistings द्वारा देखा गया था। टिपस्टर ने
ट्वीट किया कि मॉडल नंबर M2003J15SI के साथ Redmi Note 9 का भारतीय वेरिएंट वाई-फाई एलायंस
वेबसाइट पर उजागर हुआ है। फोन को यह सर्टिफिकेशन मिलने के बाद अब हम इसे जल्द ही भारत में भी देख सकते हैं। ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने की वजह से हम इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी पहले से रखते हैं।
Redmi Note 9 price
रेडमी नोट 9 के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज को ग्लोबल मार्केट में 199 डॉलर (लगभग 15,100 रुपये) में लॉन्च किया गया था। इसके 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज का दाम 249 डॉलर (करीब 18,900 रुपये) है। इसे फॉरेस्ट ग्रीन, पोलर व्हाइट, मिडनाइट ग्रे रंग में पेश किया गया है। भले ही इसकी भारतीय कीमत की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन रेडमी के लिए भारत में बजट और मिड-रेंज मार्केट बेहद महत्व रखती है। ऐसे में निश्चित तौर पर कंपनी इस फोन को आक्रामक कीमत में पेश कर सकती है।
Redmi Note 9 specifications
ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए रेडमी नोट 9 की बात करें तो यह डुअल-सिम स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
Redmi Note 9 में क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का Samsung GM1 सेंसर से लैस है। इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। रेडमी नोट 9 में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 9 में 5,020 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अच्छी बात यह है कि कंपनी इसके ग्लोबल रिटेल बॉक्स में 22.5 वॉट फास्ट चार्जर देती है। इसका फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पिछले हिस्से पर कैमरा मॉड्यूल के ठीक नीचे सेट है।