Redmi Note 8T: Xiaomi की Redmi Note 8 Series के अंतर्गत जल्द एक नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 8टी उतारा जा सकता है। शाओमी रेडमी नोट 8टी को हाल ही में एनसीसी साइट पर लिस्ट किया गया है, यह इस बात का संकेत दे रहा है कि Redmi Note 8T अब लॉन्च से ज्यादा दूर नहीं है। गौर करने वाली बात यह कि इसके स्पेसिफिकेशन हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Note 8 से मिलते जुलते हैं। हालांकि, शाओमी द्वारा अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।
Redmi Note 8T Specifications
Redmi Note 8T की कथित एनसीसी लिस्टिंग को सबसे पहले
Dealntech द्वारा स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से एनएफसी की मौजूदगी का पता चला है जो रेडमी नोट 8 में गायब थी। ऐसा संभव है कि
Xiaomi ग्लोबल मार्केट के लिए एनएफसी सपोर्ट वाले एक स्मार्टफोन पर काम कर रही हो। एनसीसी लिस्टिंग में मॉडल नंबर M1908C3XG का जिक्र है और सर्टिफिकेशन से पुष्टि हुई है कि यह 18 वॉट तक के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
लाइव इमेज़, रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) और कीमत पहले ही लीक हो चुकी है। लीक हुई लाइव इमेज पर एक स्टिकर से हैंडसेट से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई थी। Xiaomi के आगामी फोन रेडमी नोट 8टी में 48 मेगापिक्सल का क्वाड-कैमरा सेटअप, ड्यूड्रॉप-नॉच के साथ 6.3 इंच का डिस्प्ले, फ्रंट और बैक में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है।
कहा जा रहा है कि Redmi Note 8T में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है, इस बात की पुष्टि अब एनसीसी लिस्टिंग से भी हो गई है। पिछले लीक से इस बात का संकेत मिला था कि Redmi Note 8T के स्पेसिफिकेशन रेडमी नोट 8 से मिलते जुलते हैं तो ऐसे में उम्मीद है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ उतारा जा सकता है।
टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने यह भी दावा किया है कि रेडमी नोट 8टी के तीन वेरिएंट होंगे- 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज। सुधांशु अंभोरे ने दावा किया है कि रेडमी नोट 8टी के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 199 यूरो (करीब 15,600 रुपये) होगी।