Redmi Note 8 Pro: रेडमी नोट 8 प्रो की कीमत के बाद अब इसके स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। इस बात की पुष्टि पहले ही हो चुकी है कि प्रो वेरिएंट MediaTek Helio G90T प्रोसेसर, 4,500 एमएएच की बैटरी और 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर के साथ आएगा। लेटेस्ट लीक से पता चला है कि आगामी रेडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप है। रेडमी नोट 8 प्रो को चीनी मार्केट में 29 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। Redmi Note 8 Pro के साथ Redmi Note 8, Redmi TV और 14 इंच वाले RedmiBook को लॉन्च किया जाना है।
Redmi Note 8 Pro Specifications, Features
इस बात की पुष्टि पहले ही हो चुकी है कि रेडमी नोट 8 में स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट का इस्तेमाल होगा। चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट
वीबो पर
रेडमी नोट 8 प्रो के सभी स्पेसिफिकेशन को लीक कर दिया गया है। लीक से पता चला है कि हैंडसेट एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित MIUI 10 पर चलता है। फोन में 6.53 इंच 1080 रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Redmi Note 7 Pro की तरह रेडमी नोट 8 प्रो में भी वाटरड्रॉप-नॉच है।
रेडमी नोट 8 प्रो में हीलियो जी90टी प्रोसेसर के साथ रैम और स्टोरेज के दो वेरिएंट हो सकते हैं, 6 जीबी/8 जीबी रैम और 64 जीबी/ 128 जीबी स्टोरेज। कैमरा सेटअप की बातत करें तो क्वाड कैमरा सेटअप में, 64 मेगापिक्सल Samsung GW1 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर हो सकता है।
लीक से पता चलता है कि रेडमी नोट 8 प्रो में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी हो सकती है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक दिया जा सकता है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 161.3x76.4x8.8 मिलीमीटर और वज़न 199 ग्राम हो सकता है।
Redmi ने
वीबो पर इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी 29 अगस्त को रेडमी नोट 8 सीरीज़, 70 इंच वाले रेडमी टीवी और 14 इंच वाले रेडमीबुक को लॉन्च करेगी। भारतीय समयानुसार इवेंट की शुरुआत सुबह 11.30 बजे होगी।
हाल ही में रेडमी नोट 8 प्रो की कीमत भी
लीक हुई है। रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) होगी। इस फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 2,099 चीनी युआन (करीब 21,000 रुपये) में बेचा जाएगा। रेडमी नोट 8 के 4 जीबी रैम और और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (करीब 12,000 रुपये) होगी।