Redmi Note 8 की कीमत में एक बार फिर इज़ाफा किया गया है। Xiaomi ने इसकी पुष्टि Gadgets 360 से की है। इस बार रेडमी नोट 8 के 4 जीबी रैम + 6 जीबी रैम वेरिएंट का दाम बढ़ाया गया है। याद रहे कि एक महीने पहले भी रेडमी नोट 8 की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, अब फोन नई कीमत में Mi.com वेबसाइट पर लिस्ट भी है। रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन भारत में पिछले साल अक्टूबर लॉन्च किया गया था, जो Redmi Note 7 के अपग्रेड वर्ज़न के तौर पर पेश किया गया था। मार्केट में फिलहाल रेडमी नोट 8 की टक्कर Realme Narzo 10 और Samsung Galaxy M11 जैसे स्मार्टफोन से होती है।
Redmi Note 8 price in India
नए अपडेट के अनुसार,
Redmi Note 8 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत 11,999 रुपये से बढ़कर अब 12,499 रुपये हो गई है। यानी पिछले
महीने हुई कीमत में बढ़ोतरी के बाद इस बार स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये का इज़ाफा किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन की नई कीमत लॉन्च प्राइस से 2,500 रुपये ज्यादा है। स्मार्टफोन का शुरुआती वेरिएंट 9,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था, जिसे खरीदने के लिए अब आपको 12,499 रुपये चुकाने होंगे।
बता दें, कीमत में ताजा इज़ाफा केवल 4 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट के लिए है। इसके अलावा स्मार्टफोन का एक 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट भी है जो फिलहाल 14,499 रुपये में उपलब्ध है।
Redmi Note 8 Specifications
डुअल-सिम रेडमी नोट 8 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पर आधारित MIUI 11 पर चलेगा। इसमें 6.39 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसी डिस्प्ले का इस्तेमाल रेडमी के20 में किया है। यह 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा।
फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक की है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड (512 जीबी तक) के लिए अलग स्लॉट है। Redmi Note 8 में 4,000 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर के साथ आता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स में जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई डायरेक्ट शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 158.3x75.3x8.35 मिलीमीटर है और वज़न 188 ग्राम। प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।
Redmi Note 8 Camera
Xiaomi ने अपने रेडमी नोट 8 में चार रियर कैमरे दिए हैं। यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर होंगे। इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है।