आने वाले दिनों में Xiaomi को भारतीय मार्केट में रियलमी और सैमसंग जैसे ब्रांड से कड़ी चुनौती मिलने वाली है। शायद इसी वजह चीनी कंपनी ने भारत में शाओमी रेडमी नोट 7एस, रेडमी नोट 7 प्रो, रेडमी 7 और रेडमी वाई3 की कीमतों में 1,000 रुपये तक की कटौती करने का फैसला किया है। इसके अलावा शाओमी ने ऐलान किया है कि इच्छुक ग्राहक अब मी होम सिक्योरिटी कैमरा बेसिक को 1,799 रुपये में खरीद पाएंगे। रेडमी सीरीज़ के ये हैंडसेट 20 अगस्त से नई कीमतों में उपलब्ध होंगे।
Redmi Note 7 Pro, Redmi Note 7S, Redmi Y3 की कीमत
शाओमी रेडमी नोट 7एस के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब 9,999 रुपये में बेचा जाएगा। इस वेरिएंट को 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। कीमत में कटौती के बाद रेडमी नोट 7एस के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में बेचा जाएगा। पहले यह वेरिएंट 12,999 रुपये में बिकता था।
कंपनी ने अपने सबसे लोकप्रिय
रेडमी नोट 7 प्रो के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में लॉन्च किया था। मंगलवार से यह 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा। कंपनी ने
Redmi 7 के 2 जीबी और 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में 500-500 रुपये की कटौती की है। ये क्रमशः 7,499 रुपये और 8,499 रुपये में बिकेंगे।
आखिर में बात
शाओमी रेडमी वाई3 की। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत में भी बदलाव किया गया है। यह 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा। कंपनी ने मी होम सिक्योरिटी बेसिक की कीमत में भी बदलाव किया है। यह 1,799 रुपये में उपलब्ध होगा। मंगलवार से ये सारे रेडमी हैंडसेट नई कीमतों में कंपनी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध हो जाएंगे।