Redmi Note 6 Pro MIUI 11 Update: रेडमी नोट 6 प्रो को मीयूआई 11 अपडेट मिलने लगा है, इस बात की जानकारी यूज़र रिपोर्ट के जरिए सामने आई है। अपडेट नए ऑप्टिमाइज़्ड यूआई, अपडेटेड मी फाइल मैनेज़र, फ्लोटिंग कैलकुलेटर, डायनामिक साउंड आदि के साथ आ रहा है। Redmi Note 6 Pro को मिले अपडेट का वर्जन नंबर MIUI 11.0.1.0.PEKMIXM है। रेडमी नोट 6 प्रो को मिले MIUI 11 Update का फाइल साइज़ 565 एमबी है। गौर करने वाली बात यह है कि रेडमी नोट 6 प्रो Xiaomi के रोलआउट रोडमैप के तीसरे फेज़ का हिस्सा है और तीसरा फेज़ 13 नवंबर से शुरू होना है। हालांकि, अभी अपडेट केवल कुछ ही यूज़र्स के लिए रोल आउट किया गया है।
Redmi Note 6 Pro MIUI 11 Update
मी फोरम पर
रेडमी नोट 6 प्रो को मिले मीयूआई 11 अपडेट के
स्क्रीनशॉट लिस्ट किए गए हैं। यूज़र्स अपडेट के स्क्रीनशॉट को फोरम पर पोस्ट कर रहे हैं और ऐसा संभव हो सकता है कि अभी अपडेट केवल कुछ ही यूज़र्स को मिल रहा हो। सोक टेस्ट पूरा होने के बाद Xiaomi अपने Redmi Note 6 Pro के लिए मीयूआई अपडेट को सभी यूज़र्स के लिए जारी कर सकती है।
यह भी पढ़ें -
MIUI 11 के साथ मिलेंगे ये नए फीचर्स, इन Xiaomi स्मार्टफोन को मिलने वाला है अपडेटआपके पास भी शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो हैंडसेट है लेकिन अभी तक आपको अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो आप सेटिंग्स में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं।
Xiaomi की तरफ से फिलहाल कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और ना ही डाउनलोड लिंक उपलब्ध कराए गए हैं। हमने शाओमी से अपडेट के बारे में जानने के लिए संपर्क किया था, कंपनी ने जवाब में बताया है कि अपडेट को रोल आउट किया गया है।
यह भी पढ़ें -
Redmi 8 और Redmi 8A को मीयूआई 11 अपडेट मिलना शुरूMIUI 11 Features में नया मिनिमलिस्टिक डिज़ाइन, नए डायनामिक साउंड इफेक्ट, नए मी फाइल मैनेज़र ऐप, स्टेप्स ट्रैकर, वॉलपेपर कराउज़ल और फ्लोटिंग कैलकुलेटर शामिल है। मीयूआई 11 अपडेट अक्टूबर 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है। थर्ड बैच के अंतर्गत आने वाले
Redmi 8 और
Redmi 8A यूज़र्स को भी अपडेट मिलने लगा है।