Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) पर आधारित मीयूआई (MIUI) 10 9.3.25 क्लोज़ बीटा रॉम अपडेट मिलने लगा है। यह इस बात की ओर संकेत दे रहा है कि रेडमी नोट 5 प्रो (Redmi Note 5 Pro) को जल्द स्टेबल अपडेट मिल सकता है। पिछले माह फरवरी में शाओमी (Xiaomi) ने बीटा अपडेट की टेस्टिंग के लिए रजिस्ट्रेशन लेने शुरू किए थे और अब अंतत: कंपनी ने पहला अपडेट जारी कर दिया है।
गौर करने वाली बात यह एंड्रॉयड पाई पर आधारित पहला बीटा अपडेट है तो इसमें कई बग भी हो सकते हैं। याद करा दें कि
Redmi Note 5 Pro को फरवरी 2018 में एंड्रॉयड नूगा के साथ लॉन्च किया गया था। पिछले साल सितंबर में हैंडसेट को मीयूआई 10 अपडेट मिला था और अब फोन को जल्द एंड्रॉयड पाई (Android Pie) अपडेट मिल सकता है।
MIUI फोरम पर यूज़र ने इस बात को कंफर्म किया है कि Redmi Note 5 Pro को एंड्रॉयड पाई बीटा अपडेट मिलने लगा है।
एक्सडीए डेवलपर ने अपडेट के लिंक को पब्लिश किया है। लेकिन इन्हें डाउनलोड करने से पहले हम आपको सचेत करेंगे क्योंकि शाओमी (Xiaomi) ने आधिकारिक रूप से अपडेट को क्लोज़ बीटा में रोल आउट किया है, इसका मतलब केवल कुछ ही यूज़र को यह अपडेट मिलेगा।
रेडमी नोट 5 प्रो को मिला एंड्रॉयड पाई का यह बीटा वर्जन है MIUI 10 9.3.25। इसका फाइल साइज़ 1.7 जीबी है। एक यूज़र ने यह
नोटिस किया है कि अपडेट डार्क मोड, मीयूआई नोटिफिकेशन स्टाइल चेंज, सेटिंग्स में नए ऑप्शन समेत कई फीचर्स से लैस है। Redmi Note 5 Pro के लिए
एंड्रॉयड पाई अपडेट की टेस्टिंग के लिए रजिस्ट्रेशन सिर्फ 15 मार्च तक ही ओपन थे।
इस साल जनवरी 2019 में रेडमी नोट 5 प्रो (Redmi Note 5 Pro) की कीमत में
कटौती की गई थी। 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये तो वहीं 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई थी। कीमत में कटौती के बाद Redmi Note 5 Pro का 4 जीबी रैम वेरिएंट 12,999 रुपये तो वहीं इसका 6 जीबी रैम वेरिएंट 13,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। Redmi Note 5 Pro रिटेल स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon.in, Flipkart और Mi.com पर बेचा जाता है।