Xiaomi एक के बाद एक भारत में स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है। कल
Redmi A4 5G को पेश किया जाएगा, जिसके सबसे अफॉर्डेबल 5G फोन के रूप में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें एकदम लेटेस्ट ‘स्नैपड्रैगन 4एस जेन2' प्रोसेसर लगा है। इसके अलावा कंपनी ने
Redmi Note 14 सीरीज के लॉन्च का संकेत भी दिया है। कंपनी ने इस सीरीज को टीज करना शुरू कर दिया है। इसका मतलब है कि जल्द यह भी भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाली है।
इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी ने बताया था कि वह Redmi Note 14 सीरीज को भारत में दिसंबर में पेश करेगी। खास यह है कि कंपनी ने Redmi Note 13 लाइनअप को इस साल की शुरुआत में पेश किया था और अब वह साल खत्म होते-होते नई रेडमी नोट सीरीज ला रही है।
हालांकि टीजर में रेडमी नोट 14 सीरीज का जिक्र नहीं है, पर मीडिया रिपोर्टों में यह अनुमान लगाया गया है कि कंपनी Note 14 सीरीज की ही बात कर रही है। तीन मॉडल इस सीरीज में लॉन्च किए जा सकते हैं। इनमें Redmi Note 14,
Note 14 Pro और
Note 14 Pro+ शामिल हो सकते हैं। चीन में ये फोन पहले ही आ चुके हैं।
यह भी कहा जाता है कि ग्लोबल मार्केट्स में आने वाली रेडमी 14 सीरीज मॉडल चीन में लॉन्च हुए मॉडलों से अलग होंगे। Redmi Note14 Pro+ में 200 मेगापिक्सल का सैमसंग का सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। फोन में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और एक 8 एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस मिल सकता है।
Redmi Note14 Pro मॉडल में भी 200 एमपी का प्राइमरी कैमरा और 8 एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर होगा, लेकिन तीसरा कैमरा टेलीफोटो लेंस की बजाए एक 2MP का मैक्रो लेंस रहेगा। चीन में आए इन रेडमी मॉडल्स में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। नई नोट सीरीज को एंड्रॉयड 14 ओएस से पैक किया जा सकता है।
इनमें 5500 से लेकर 6200 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो मॉडल्स के हिसाब से अलग-अलग होगी। ये फोन 90 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकते हैं और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा व स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 प्रोसेसरों से पैक हो सकते हैं।