Xiaomi 26 सितंबर को चीन में Redmi Note 14 सीरीज को पेश करने के लिए तैयार है। लाइनअप में तीन मॉडल Redmi Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro+ शामिल होंगे। हाल ही में एक वीबो यूजर ने Note 14 Pro के स्पेसिफिकेशंस को लीक किया। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इस लीक से सटीक स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं होता है। यहां ह आपको Redmi Note 14 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Redmi Note 14 Pro Specifications
लीक के
अनुसार, Redmi Note 14 Pro में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन 1220 x 2712 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और पिक्सल डेंसिटी 445 PPI होगी। स्क्रीन फ्रंट पैनल के 90 प्रतिशत हिस्से को कवर करेगी और 2500 निट्स की ब्राइटनेस का सपोर्ट करेगी। डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आएगी। यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आएगा। लीक में दावा किया गया है कि स्मार्टफोन का वजन लगभग 190 ग्राम होगा।
Redmi Note 14 Pro फोन में नया Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर होगा। इस स्मार्टफोन में LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी। चीन में यूजर्स को 8GB, 12GB या 16GB RAM के साथ 128GB, 256GB या 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले कॉन्फिगरेशन का ऑप्शन मिलेगा। यह स्मार्टफोन 67W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बड़ी बैटरी से लैस होगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस पर चलने की उम्मीद है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Note 14 Pro के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा, जिसमें 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट होगा। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा जो 60fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा। Redmi Note 14 Pro की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर मिडनाइट ब्लैक, मिरर पोर्सिलेन व्हाइट, ट्वाइलाइट पर्पल और फैंटम ब्लू जैसे कलर्स ऑप्शन आने की उम्मीद है।