Xiaomi जल्द ही भारत में Redmi Note 14 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। हाल ही में स्मार्टफोन एक रेगुलेटरी वेबसाइट पर नजर आया है। Redmi Note 13 के अपग्रेड मॉडल को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्टेड किया गया है, जिसमें एक अन्य स्मार्टफोन भी शामिल है जिसके Poco X7 Neo के तौर पर लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि Redmi Note 14 के स्पेसिफिकेशन का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन स्मार्टफोन को पहले चीन की 3C वेबसाइट पर लिस्टेड किया जा चुका था, जिससे जल्द लॉन्च होने का सुझाव मिलता है। आइए Redmi Note 14 और Poco X7 Neo के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मॉडल नंबर 24094RAD4I के साथ Redmi स्मार्टफोन BIS वेबसाइट पर लिस्टेड किया गया है। हालांकि, स्मार्टफोन के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन संभावना है कि यह
Redmi Note 14 के एक वर्जन के तौर पर आएगा जिसे हाल ही में चीन के 3C रेगुलेटरी पर देखा गया था, जहां इसे मॉडल नंबर 24094RAD4C के साथ लिस्ट किया गया था।
उसी BIS लिस्टिंग में मॉडल नंबर 2409FPCC4I के साथ एक पोको स्मार्टफोन का भी पता चला है जो कि कथित Redmi Note 14 के समान होगा। एक बार फिर इसमें स्मार्टफोन के नाम या स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं हुआ है। इस साल की शुरुआत में Poco X6 Neo को Redmi Note 13 के रीबैज वर्जन के तौर पर पेश किया गया था। ऐसे में अनुमान है कि BIS वेबसाइट पर लिस्ट Poco स्मार्टफोन Poco X7 Neo हो सकता है।
Redmi Note 13, Poco X6 Neo Specifications
Redmi Note 13 और
Poco X6 Neo में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। ये दोनों स्मार्टफोन 6nm MediaTek Dimensity 6800 चिपसेट पर काम करते हैं, जिसके साथ 12GB तक रैम दी गई है। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MIUI 14 स्किन के साथ लॉन्च किए गए थे। Redmi Note 14 और Poco X6 Neo में 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi Note 13, Poco X6 Neo के रियर में 3x इन सेंसर जूम के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ये दोनों 33W चार्जिंग के लिए 5,000mAh की बैटरी से लैस हैं। सिक्योरिटी के लिए दोनों फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन धूल और छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटिंग से लैस है।