Redmi Note 10S का नया 8GB रैम+128GB स्टोरेज ऑप्शन इंडिया में लॉन्च हो गया है। नया वैरिएंट पहले से लॉन्च किए गए 6GB रैम+64GB स्टोरेज और 6GB रैम+128GB स्टोरेज ऑप्शन के अलावा है। इस साल मई में इस फोन को देश में अनवील किया गया था। यह डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोससेर से लैस है और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आती है। फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है।
Redmi Note 10S के इंडिया में दाम और बिक्री
Redmi Note 10S के नए 8GB रैम+128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 17,499 रुपये है। नए वैरिएंट का ऐलान कंपनी ने
ट्विटर के जरिए किया। डिवाइस
Mi.com,
Amazon India और Mi Homes स्टोर पर बिक्री के लिए मौजूद रहेगी। फोन की पहली सेल 3 दिसंबर को दोपहर 12 बजे होगी। लॉन्च ऑफर में 1 हजार रुपये का इंस्टेट डिस्काउंट आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई पर ऑफर किया गया है।
Redmi Note 10S के 6GB+64GB स्टोरेज वैरिएंट के दाम 14,999 रुपये और 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल के दाम 15,999 रुपये हैं। इसे तीन कलर ऑप्शन- डीप सी ब्लू, फ्रॉस्ट वाइट और शैडो ब्लैक में पेश किया गया है।
Redmi Note 10S के स्पेसिफिकेशंस
डुअल नैनो सिम के साथ आने वाला Redmi Note 10S, MIUI 12.5 के साथ Android 11 पर चलता है। फोन में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह हैंडसेट मीडियाटेक के हीलियो G95 प्रोसेसर से लैस है। Mail-G76 MC4 GPU भी इसमें दिया गया है। इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें मेन सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर और 2-2 मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Redmi Note 10S में 5000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।