Redmi K80, K80 Pro Camera : शाओमी का सबब्रैंड रेडमी (Redmi) नवंबर में Redmi K80 और K80 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकता है। माना जा रहा है कि ये तगड़े फीचर्स के साथ आएंगे और चीन से बाहर मार्केट्स में पोको स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च हो सकते हैं। एक लीक रिपोर्ट में Redmi K80 के कैमरा स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताया गया है। दावा है कि दोनों रेडमी स्मार्टफोन में 3 रियर कैमरा होंगे। मेन सेंसर 50 एमपी का होगा।
लीक
रिपोर्ट में दावा है कि इस सीरीज के स्टैंडर्ड वर्जन में टेलिफोटो कैमरा दिया जाएगा। प्रो वर्जन में 50 एमपी का टेलिफोटो कैमरा 3एक्स जूम के साथ मिलने की उम्मीद है। दोनों फोन्स में IP69 रेटिंग मिलेगी, जो दर्शाती है कि ये फोन धूल और पानी से खुद का बचाव कर सकते हैं।
पहले आई रिपोर्टों में कहा गया था कि Redmi K80 सीरीज में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। अब कहा जा रहा है कि K80 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर होगा। यह चिपसेट अभी लॉन्च नहीं हुआ है। अक्टूबर में प्रोसेसर लॉन्च होने की उम्मीद है। उसके बाद इसे नए रेडमी मॉडल में लाया जा सकता है।
वहीं, टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने दावा किया है कि क्वॉलकॉम का नया फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 महंगा होगा पिछले साल आए चिपसेट से। ऐसा होता है तो इस चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन्स थोड़ा अधिक कीमत वाले हाे सकते हैं।
पिछली रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए तो Redmi K80 सीरीज में 6.67 इंच का 2K डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। Redmi K80 Pro को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 6500mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Redmi K80 सीरीज से जुड़ी ज्यादातर जानकारियां अभी ऑफिशियल नहीं हैं। मुमकिन है कि आने वाले दिनों में कंपनी कुछ फीचर्स का खुलासा करेगी।