शाओमी का सब ब्रैंड रेडमी (Redmi) अपने होम मार्केट चीन में एक के बाद एक डिवाइसेज लॉन्च कर रहा है। हाल में आए Redmi Turbo 3 में उसने क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर लगाया है। एक रिपोर्ट के अनुसार रेडमी बहुत जल्द एक और फोन चीन में ला सकता है। इस दफा परफॉर्मेंस पर फोकस किया जाएगा। डिवाइस का नाम Redmi K70 Ultra हो सकता है, जिसे मीडियाटेक के एक फ्लैगशिप प्रोसेसर से पैक किया जाएगा।
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर एक
टिप्सटर ने अपकमिंग रेडमी फोन की कुछ डिटेल शेयर की हैं। दावा है कि नए Redmi K70 Ultra फोन में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर की ताकत होगी। यह यह डाइमेंसिटी 9300 का अपग्रेडेड वर्जन है। डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर को वीवो के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन्स में भी लगाया जा सकता है।
यह भी अनुमान है कि
Redmi K70 Ultra में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर होगा, जिसके साथ एक अल्ट्रा वाइड लेंस और मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। फोन में 1.5K रेजॉलूशन वाला ओलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में 24 जीबी तक रैम और 1 टीबी स्टोरेज हो सकता है। यह 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है, जो 5500 एमएएच की बैटरी को झट से फुल करेगा।
चीन से बाहर इस डिवाइस की उपलब्धता पर अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं है। हो सकता है कि शाओमी किसी और नाम से इस फोन को ग्लोबल मार्केट में लेकर आए। Redmi K70 Ultra को IP68-रेटेड डस्टप्रूफ और वाटर-रेसिस्टेंट चेसिस के साथ पेश किया जा सकता है। बेहतर ड्यूराबिलिटी के लिए इसमें एल्यूमीनियम फ्रेम होने की भी उम्मीद है।
बीते दिनों डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया था कि Redmi K70 Ultra में 5,500mAh की बैटरी है जो 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह 24GB तक एलपीडीडीआर5टी RAM और 1TB तक यूएफएस 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। यानी यह रेडमी ब्रैंड के सबसे पावरफुल फोन्स में से एक होगा।