Redmi कथित तौर पर नए Redmi K70-सीरीज फोन पर काम कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रांड एक नए K70-सीरीज को साल की पहली छमाही में लॉन्च कर सकता है। टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पोस्ट के जरिए फोन के बैटरी साइज और चार्जिंग कैपेसिटी का खुलासा किया। हालांकि, बाद में पोस्ट को हटा दिया था, लेकिन पोस्ट हटाने के बावजूद उन जानकारियों का पता चल गया। यहां हम आपको आगामी Redmi K70-सीरीज फोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Redmi K70 Ultra Specifications (Expected)
ऐसा लग रहा है कि वीबो पोस्ट में बताया गया “N12” Redmi K70 Ultra से संबंधित हो सकता है। लीकर ने कहा कि MT6989 चिपसेट, जो कि संभावित Dimensity 9300 SoC हो सकता है, इस फोन में मिलेगा। आगे कहा गया कि Redmi K70 Ultra में 5,500mAh की बैटरी है जो 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। टिपस्टर ने पहले खुलासा किया था कि यह 24GB तक एलपीडीडीआर5टी RAM और 1TB तक यूएफएस 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। इससे पता चलता है कि K70 Ultra ब्रांड का सबसे पावरफुल K70 सीरीज फोन होगा।
डिस्प्ले की बात करें तो
Redmi K70 Ultra में 8T OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जो 1.5K रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। स्क्रीन लगभग 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान कर सकती है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस पर चलेगा। Redmi K70 Ultra के कैमरा सेटअप के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, यह बीते साल आए Redmi K60 Ultra की तरह IP68-रेटेड डस्टप्रूफ और वाटर-रेसिस्टेंट चेसिस के साथ आ सकता है। इसके अलावा, इसमें बेहतर ड्यूराबिलिटी के लिए एल्यूमीनियम फ्रेम होने की भी उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।