Redmi 29 नवंबर को अपनी नई स्मार्टफोन लाइनअप Redmi K70 सीरीज को पेश करने वाली है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले Redmi K70 और Redmi K70 Pro की लाइव फोटो
वीबो पर नजर आई हैं, जिससे स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस का पता चला है। यहां हम आपको Redmi K70 और Redmi K70 Pro के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Redmi K70, K70 Pro की लाइव फोटो
Redmi K70 और Redmi K70 Pro दोनों में पीछे की ओर एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल है जिसमें तीन लेंस और एक एलईडी फ्लैश शामिल है। कैमरा मॉड्यूल में OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। Redmi K70 Pro में टेलीफोटो कैमरे के लिए 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट है, वहीं Redmi K70 में 2 मेगापिक्सल AI कैम मिलेगा।
Redmi K70, K70 Pro के स्पेसिफिकेशंस
दोनों स्मार्टफोन्स में कॉर्नर पर स्लिम बेजेल्स के साथ एक सेंट्रल में पंच-होल डिस्प्ले है। तस्वीर में नजर आ रही सेटिंग्स मेनू यह भी पता चला है कि दोनों फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 1.0.1 के साथ-साथ 12GB RAM से लैस होंगे। उम्मीद है कि Redmi में 16GB तक RAM का सपोर्ट मिलेगा, वहीं K70 Pro में 24GB तक रैम मिलेगी। वहीं इंटरनल स्टोरेज 1TB तक होंगी। Redmi K70 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा, वहीं Redmi K70 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा।
दोनों फोन में 4000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ 2K डिस्प्ले होगी। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन में मेटल फ्रेम और प्राइमरी कैमरे के लिए 1/1.55″ लाइट फ्यूजन 800 सेंसर मिलेगा। Redmi K70 सीरीज के ऑफिशियल लॉन्च से सिर्फ एक दिन दूर है।