Redmi K40 Game Enhanced Edition स्मार्टफोन आज 27 अप्रैल को लॉन्च होने के लिए बिल्कुल तैयार है। यह फोन कंपनी के आधिकारिक वीबो अकाउंट द्वारा लगातार टीज़ किया जा रहा था और अब फोन की बैटरी क्षमता और फास्ट चार्जिंग स्पीड को टीज़ किया गया है। पुराने टीज़र्स के जरिए रेडमी के40 एन्हैंस्ड एडिशन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारियों को कंफर्म किया गया है, जिसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर होने की जानकारी भी शामिल है। यह फ्लैगशिप चिपसेट 6nm प्रोसेस पर आधारित है और इसमें 200 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
वीबो के जरिए सामने आए ताज़ा
टीज़र में कंफर्म किया गया है कि
Redmi K40 Game Enhanced Edition फोन 5,065एमएएच बैटरी से लैस होगा और इसके साथ 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। टीज़र पोस्टर से यह भी संकेत मिलता है कि फोन में होल-पंच डिस्प्ले के साथ फोन के ऊपरी हिस्से के बीचोबीच होल-पंच कटआउट दिया जाएगा। रेडमी के40 गेम एन्हैंस्ड एडिशन के पिछले हिस्से पर कैप्सूल
आकार का कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो कि बैक पैनल के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर स्थित होगा। इस कैमरा सेटअर में तीन कैमरा दिए जा सकते हैं, जिसमें से एक सेंसर रैम्प-अप नाइट
फोटोग्राफी को समर्पित होगा।
रेडमी के40 गेम एनहैंस्ड एडिशन को लेकर यह भी
जानकारी दी गई है कि इसमें JBL साउंड दिया जाएगा, जिसके साथ Hi-Res Audio और Dolby Atmos सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, फोन में बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए फोन के किनारों पर गेम स्विच दिया जाएगा।
इससे पहले सामने आ चुकी रिपोर्ट के मुताबिक आगामी रेडमी के40 गेम एन्हैंस्ड एडिशन में ऑल-न्यू Heat Dissipation सिस्टम दिया जाएगा, जो कि Aerospace-grade मटीरियल से बना होगा। मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200
प्रोसेसर के अलावा, फोन को लेकर दावा किया गया है कि यह पतले और हल्के प्रोफाइल के साथ आएगा।
रेडमी के40 गेम एन्हैंस्ड एडिशन के टीज़र्स के अलावा, Xiaomi ने एक अन्य टीज़र साझा किया है जिसमें फोन का बेंचमार्क AnTuTu ऐप पर स्कोर 724,495 देख सकते हैं। रेडमी के40 गेम एन्हैंस्ड एडिशन फोन Redmi K40 सीरीज़ का एक नया एडिशन होगा, जो कि इससे पहले चीन में लॉन्च हो चुकी है। गेम एन्हैंस्ड वर्ज़न के चीन लॉन्च की बात करें, तो यह 27 अप्रैल यानी आज आयोजित होने वाला है। यह इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे शुरू होगा।