Poco F3 GT स्मार्टफोन भारत में आज 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी लॉन्चिंग के लिए वर्चुअल इवेंट का आयोजन करने वाली है, जिसका लाइवस्ट्रीम कंपनी के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। पोको एफ3 जीटी के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि पहले ही की जा चुकी है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मौजूद होगा। पोको एफ3 जीटी को लेकर अकटले लगाई जा रही हैं कि यह Redmi K40 Gaming Edition का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा।
Poco F3 GT launch: How to watch livestream
Poco F3 GT स्मार्टफोन को भारत में दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाने वाला है। वर्चुअल इवेंट का लाइवस्ट्रीम कंपनी के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा, जहां कंपनी फोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी का खुलासा करेगी। आप नीचे इम्बेड वीडियो में भी इवेंट का लाइवस्ट्रीम देख सकते हैं।
Poco F3 GT price in India (expected)
Poco ने फिलहाल फोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है, लेकिन
लीक से संकेत मिलता है कि इसकी कीमत लगभग 30,000 रुपये और निश्चित रूप से 35,000 रुपये के बीच ही रहेगी। फोन के कॉन्फिग्रेशन की जानकारी साफ नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह फोन
Redmi K40 Gaming Edition का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा तो यह 6GB + 128GB, 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 128GB और 12GB + 256GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आ सकता है। हालांकि, यह भी साफतौर पर नहीं कहा जा सकता कि यह वेरिएंट्स भारत में दस्तक दे सकते हैं। चीन में फोन की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) से शुरू होती है और CNY 2,699 (लगभग 31,100 रुपये) तक जाती है।
यह फोन गनमेटल सिल्वर और प्रीडेटर ब्लैक कलर ऑप्शन में आ सकता है और इसकी सेल Flipkart के जरिए होगी।
Poco F3 GT specifications (expected)
पोको ने पुष्टि की है कि फोन में एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम मिश्र धातु फ्रेम और बेवेल के तीन स्टाइल्स होंगे। Poco F3 GT फोन में ड्युल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ Dolby Atmos सपोर्ट के साथ मिलेगा। इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर दिया जाएगा और इसमें 10 बिट्स एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। इसके अलावा इसमें HDR 10+ और DC Dimming सपोर्ट भी मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए पोको फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। फोन की बैटरी 5,065mAh की होगी, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा।