Xiaomi अपने Redmi K30 Pro स्मार्टफोन को चीन में 24 मार्च को लॉन्च करने वाली है। रेडमी के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने हाल ही में अपने वीबो अकाउंट पर रेडमी के30 सीरीज़ में Redmi K30 Pro Zoom Edition के शामिल होने का ऐलान किया था। रेडमी के30 प्रो ज़ूम एडिशन, जैसे की नाम से समझ आ रहा है कि यह फोन रेडमी के30 प्रो का कैमरा-फोकस्ड वर्ज़न होगा। अब, लॉन्च से पहले रेडमी के30 प्रो ज़ूम एडिशन फोन गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो गया है। इसके अलावा रेडमी के30 प्रो की एक टीज़र फोटो सामने आई थी, जिससे फोन में पॉप-अप कैमरे की मौजूदगी का पता चला।
Redmi K30 Pro Zoom Edition फोन लिस्टिंग में "Imipro" कोडनेम के साथ दिखा है। गीकबेंच की इस लिस्टिंग के मुताबिक, रेडमी के30 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर होगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ होगी।
Gizmo China की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसके अलावा गीकबेंच की लिस्टिंग के अनुसार, रेडमी के30 प्रो ज़ूम में एंड्रॉयड 10 और 8 जीबी रैम हो सकते हैं।
याद दिला दें कि विबिंग ने पहले ही रेडमी के30 प्रो ज़ूम एडिशन के बारे में खुलासा किया था। लेकिन यह कब लॉन्च होगा? इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं उपलब्ध है। संभावना है कि यह फोन भी
रेडमी के30 प्रो के साथ 24 मार्च को लॉन्च किया जाए।
रेडमी के30 प्रो ज़ूम एडिशन के नाम से ही साफ है कि यह वही फोन है जिस पर
Xiaomi बीते साल से काम कर रही है। अक्टूबर 2019 की रिपोर्ट में कहा गया था कि Xiaomi एक ऐसे फोन पर काम कर रही है, जिसमें 50x ज़ूम क्षमता होगी। यह जानकारी मीयूआई11 कैमरा ऐप के ज़रिए मिली।
शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी द्वारा चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर जानकारी दी गई कि रेडमी के30 प्रो 24 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का यह ऐलान उन पुरानी रिपोर्ट्स के बाद आया, जिनमें कहा गया था कि कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप डिवाइस को मार्च के अंत तक लॉन्च कर देगी।
इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने वीबो अकाउंट पर रेडमी के30 प्रो की टीज़र तस्वीर भी साझा की थी, जिसमें डिवाइस का बैक पैनल दिखाई दे रहा था। इस तस्वीर के मुताबिक, रेडमी के30 प्रो फोन में सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जिसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा। इसके अलावा फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया जाएगा।