Redmi ब्रांड के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने पुष्टि की थी कि रेडमी के फ्लैगशिप फोन को Redmi X के नाम से नहीं बुलाया जाएगा। लेकिन अब नई लीक से पता चला है कि स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस इस हैंडसेट को Redmi K20 Pro का नाम मिलेगा। दरअसल, चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर एक प्रोटेक्शन फिल्म सार्वजनिक होने से Redmi K20 Pro के नाम का खुलासा हुआ है। इसमें लिखा है कि हैंडसेट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 4,000 एमएएच बैटरी, 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर और 6.39 इंच के एमोलेड डिस्प्ले से लैस है।
Weibo पर Redmi K20 Pro की स्क्रीन पर लगाया गया
प्रोटेक्शन फिल्म सार्वजनिक हुआ है। आम तौर पर यह रिटेल बॉक्स में नए फोन के साथ आता है। स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया गया है कि यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आएगा। देखा जाए तो एक तरह से रेडमी फ्लैगशिप हैंडसेट के नाम का खुलासा भी हो गया है। आगे पता चला है कि इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी होगी और यह 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
इस प्रोटेक्शन फिल्म से यह भी पता चला है कि Redmi K20 Pro में 48 मेगापिक्सल का सेंसर और 6.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा। रेडमी फ्लैगशिप फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की खबर है। दावा किया गया था कि इस हैंडसेट के पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का सेंसर, एक 13 मेगापिक्सल का सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। Xiaomi Mi 9 SE की तरह इस हैंडसेट में भी 13 मेगापिक्सल का वाला सेंसर सुपर वाइड एंगल लेंस के साथ आ सकता है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिए जाने की उम्मीद है।
रेडमी फ्लैगशिप 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। फिलहाल, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के बारे में जानकारी नहीं सामने आई है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट से इस फोन में एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 होने का पता चला था।
बता दें कि Redmi फ्लैगशिप स्मार्टफोन को
13 मई को पेश किया जा सकता है, Realme X को लॉन्च किए जाने से ठीक दो दिन पहले।