Redmi 9 के ऊपर अभी भी पर्दा बना हुआ है। इसके लॉन्च को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से भी कोई आधिकारिक शब्द नहीं आए हैं। हालांकि अब एक नए लीक से पता चलता है कि आगामी रेडमी स्मार्टफोन लॉन्च से दूर नहीं है। भले ही Xiaomi नए रेडमी फोन को लेकर किसी प्रकार का प्रचार नहीं कर रही है, लेकिन यह अब कथित तौर पर 'Redmi 9' के नाम से और पिछले लीक के समान मॉडल नंबर के साथ ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन पेज पर दिखाई दिया है। इसका मतलब है कि जून की शुरुआत में कभी भी Redmi 9 के लॉन्च होने की काफी संभावना है।
Gizmochina द्वारा
रिपोर्ट की गई यह ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन
लिस्टिंग 26 मई की थी और इससे पता चलता है कि स्मार्टफोन ब्लूटूथ वर्ज़न 5.0 के साथ आएगा। दिलचस्प बात यह है कि इसमें पांच अलग-अलग Redmi 9 मॉडल हैं, जो थोड़े अलग मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किए गए हैं। विशेष रूप से M2004J19G मॉडल सीरीज़ वही संख्या है जो पहले
यूएस एफसीसी क्लीयरेंस और शाओमी के
आरएफ एक्सपोज़र पेज से गुज़र चुकी है। अन्य मॉडल नंबर हैं: M2004J19I, M2004J19C, M2004J19PI, और M2004J19AG। इनमें से M2004J19AG मॉडल नंबर को इस महीने की शुरुआत में यूरेशियन
ईईसी सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा गया था।
इस लिस्टिंग में स्मार्टफोन के MIUI 11 के साथ आने की जानकारी दी गई है, जो ज्यादा आश्चर्यजनक नहीं है। इसके अलावा यहां Redmi 9 के बारे में अन्य कोई जानकारी मौजूद नहीं है। अफवाहें बताती हैं कि रेडमी 9 में 6 इंच से बड़ा डिस्प्ले होगा और संभवतः यह एचडी+ डिस्प्ले होना चाहिए।
बैटरी की बात करें तो, हम बड़े पैमाने पर इसके 4,000mAh से 5,000mAh के बीच की क्षमता के साथ आने की उम्मीद कर सकते हैं। ऐसा हो सकता है कि
Redmi 8 की तरह ही इसमें भी हमें दो रियर कैमरे और एक सेल्फी कैमरा देखने को मिले। जहां तक चिपसेट का सवाल है, हमें उम्मीद है कि यहां शाओमी एक बड़ी छलांग लगाना चाहेगा और हो सकता है कंपनी Redmi 9 को मार्केट में MediaTek के Helio A80 के साथ उतारे। यह मार्केट में Realme के नए Narzo 10A के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा, तो ऐसे में हो सकता है कि
Xiaomi अपने आगामी रेडमी 9 को Helio G70 के साथ उतारे। खैर, फिलहाल ये सभी अटकलें हैं, असल Redmi 9 स्पेसिफिकेशन की जानकारी हमें आगामी आधिकारिक टीज़र्स और फोन के लॉन्च के बाद ही मिल पाएगी।