Redmi 8A को आज भारत में लॉन्च किया जाना है। नया रेडमी फोन कंपनी के बेहद ही लोकप्रिय रेडमी 7ए का अपग्रेड होगा। रेडमी 8ए के बारे में कंपनी ने कई टीज़र्स सोशल मीडिया पर जारी किए हैं। कंपनी इस स्मार्टफोन के लिए कोई इवेंट आयोजित नहीं कर रही है। बल्कि इस फोन से एक लाइव स्ट्रीम के ज़रिए पर्दा उठाया जाएगा। अब तक ज़ारी हुए टीज़र्स से साफ है कि रेडमी 8ए में वाटरड्रॉप नॉच और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। इशारा मिला है कि इस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी होगी। हाल ही में टीना लिस्टिंग से रेडमी 8ए के अहम स्पेसिफिकेशन सामने आए थे।
Redmi 8A launch live stream details, expected price in India
रेडमी 8ए के लॉन्च इवेंट को शाओमी इंडिया के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग दोपहर 12 बजे होगी। आप चाहें तो इस आर्टिकल से भी लॉन्च इवेंट को लाइव देख सकते हैं। जहां तक कीमत का सवाल है, Redmi 8A का दाम
रेडमी 7ए के लॉन्च प्राइस के आसपास हो सकता है। इस फोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 5,999 रुपये में उतारा गया था।
Redmi 8A specifications, features
स्मार्टफोन के बारे में ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। Xiaomi ने टीज़र ज़ारी करके बताया है कि रेडमी 8ए स्मार्टफोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से पता चला है कि रेडमी 8ए "ऑरा वेभ ग्रिप" डिज़ाइन के साथ आएगा। डिज़ाइन के बारे में हाथों में बेहतरीन अनुभव देने का दावा है।
पुराने टीज़र्स और आधिकारिक लॉन्च इनवाइट से साफ है कि Redmi 8A में नॉच डिस्प्ले होगा। Xiaomi ने इशारों में यह भी बताया है कि यह हैंडसेट 5,000 एमएएच बैटरी से लैस होगा।
टीना लिस्टिंग के मुताबिक, डुअल सिम वाला Redmi 8A फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। इसमें 6.217 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम के तीन वेरिएंट हैं- 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी।
इसी तरह से स्टोरेज के भी तीन वेरिएंट हैं- 16 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी। इसके अलावा यूज़र्स 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल कर पाएंगे। रेडमी 8ए के डुअल रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
टीना लिस्टिंग में Redmi 8A को 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ लिस्ट किया गया है। यह इशारा कंपनी के ट्वीट से भी मिला है। फोन का डाइमेंशन 156.3x75.4x9.4 मिलीमीटर है और वज़न 190 ग्राम।