अगर आप बजट फोन की तलाश कर रहे हैं तो आपको
Redmi 12C के बारे में जानना चाहिए। इस फोन को भारत में अप्रैल 2023 में लॉन्च किया गया था। 10 हजार रुपये के बजट के अंदर आने वाले इस फोन में HD+ डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। Redmi अब रेडमी 12सी पर 1000 रुपये का डिस्काउंट प्रदान कर रही है। यहां हम आपको Redmi 12C के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Redmi 12C पर ऑफर
Redmi 12C को भारतीय बाजार में 8,999 रुपये की कीमत में
लॉन्च किया गया था। हालांकि, हाल ही में लॉन्च हुआ Xiaomi फोन अब 200 रुपये के डिस्काउंट के बाद
8,799 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी ने लिमिटेड टाइम के लिए स्पेशल ऑफर के तहत 800 रुपये का डिस्काउंट भी पेश किया है। ध्यान दें कि यह ऑफर सिर्फ 4GB बेस मॉडल के लिए ही है।
इस डिस्काउंट का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को ICICI, HDFC क्रेडिट और HDFC डेबिट कार्ड से भुगतान करना होगा। इसके बाद ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर फोन की कीमत 7,999 रुपये तक गिर सकती है। Amazon ने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ऑफर के लिए 15 जून की तारीख को तय किया है, लेकिन यूपीआई ऑफर के लिए ऐसी कोई तारीख नहीं है।
Redmi 12C के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Redmi 12C में 6.71 इंच की IPS LCD HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1650 x 720 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20.6:9 और ब्राइनेट 500 निट्स तक है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। प्रोसेसर के मामले में Redmi 12C में Helio G85 दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो Redmi 12C में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।