REDMAGIC 10 Pro को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है। फोन इससे पहले चीन में लॉन्च किया गया था। ग्लोबल वेरिएंट में 6.85 इंच 1.5K डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट है और 960Hz टच सैम्पलिंग रेट है। फोन में 24GB तक रैम का सपोर्ट दिया गया है और 1TB तक स्टोरेज मिल जाती है। यह लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस है। फोन में 7050mAh की बैटरी दी गई है और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। आइए जानते हैं ग्लोबल वेरिएंट के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में सभी डिटेल।
REDMAGIC 10 Pro global variant price
REDMAGIC 10 Pro के शुरुआती 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत $649 (लगभग Rs. 54,950) है। फोन का 16GB+512GB वेरिएंट $799 (Rs. 67,650) में आता है। वहीं, टॉप एंड वेरिएंट 24GB+1TB कंफिग्रेशन में $999 (लगभग Rs. 84,585) में आता है। फोन को कंपनी ने Shadow, Moonlight, और Dusk शेड्स में लॉन्च किया है। यह कंपनी की ग्लोबल
ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
REDMAGIC 10 Pro Specifications
REDMAGIC 10 Pro के ग्लोबल वर्जन में कंपनी स्पेसिफिकेशंस में खास बदलाव नहीं किया है। लेकिन कुछ जगह पर हल्का अंतर देखने को मिलता है। REDMAGIC 10 Pro फोन 6.85 इंच 1.5K डिस्प्ले से लैस है। यह OLED BOE Q9+ डिस्प्ले है जिसमें 2688×1216 पिक्सल रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और 960Hz टच सैम्पलिंग रेट है।
फोन में ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलता है जो 3nm प्रोसेसिंग तकनीक पर बेस्ड है। साथ में फोन Adreno 830 GPU से लैस है जो कि ग्राफिक्स प्रोसेसिंग का भार संभालता है। मैमोरी की बात करें तो REDMAGIC 10 Pro में 12GB, 16GB, और 24GB रैम वेरिएंट्स मिलते हैं जिनके साथ में 256GB, 512GB, या 1TB(UFS 4.0) स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाता है। फोन Android 15 बेस्ड REDMAGIC OS 10 की स्किन पर रन करता है।
कैमरा की बात करें तो इसमें रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। मेन लेंस 50MP का OmniVision OV50E40 सेंसर है। दूसरा कैमरा 50MP का 120 डिग्री OmniVision OV50D अल्ट्रावाइड सेंसर है। तीसरा कैमरा 2MP का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का OmniVision OV16A1Q सेंसर दिया गया है। यह अंडरडिस्प्ले कैमरा है।
सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट का सपोर्ट है। इसके अलावा फोन में इंफ्रारेड सेंसर भी दिया गया है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। डुअल स्पीकर्स का साउंड सपोर्ट इसमें मिल जाता इसमें 7050mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ में 100W चार्जिंग का सपोर्ट है। चाइनीज वेरिएंट में कंपनी ने 120W चार्जिंग दी है। फोन के डाइमेंशन 163.42×76.14×8.9mm और वजन 229g है।