चीनी ब्रैंड नूबिया (Nubia) 5 जुलाई को अपना नया
स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इसका नाम है- Nubia Red Magic 8S Pro (नूबिया रेड मैजिक 8एस प्रो)। यह क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल प्रोसेसर ‘स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 2' चिपसेट से लैस पहला फोन हो सकता है। जैसे-जैसे लॉन्च की तारीख नजदीक आ रही है, नूबिया की ओर से अपकमिंग डिवाइस से जुड़ी डिटेल्स शेयर की जा रही हैं। ‘रेड मैजिक 8एस प्रो' गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन होगा, जिसमें 6 हजार एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
फोन के रेंडर चीनी माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो (Weibo) पर
पोस्ट किए गए थे। इसमें ‘रेड मैजिक 8एस प्रो' को ब्लैक और सिल्वर कलर में देखा गया है। फोन में 6000 एमएएच बैटरी की जानकारी भी
कन्फर्म कर दी गई है। यह 165W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। दावा है कि Nubia Red Magic 8S Pro को सिर्फ 14 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा।
यह स्मार्टफोन ‘स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 2' चिपसेट से लैस होगा और कंपनी कन्फर्म कर चुकी है कि इसमें 24GB रैम दी जाएगी। इस कैपिसिटी के साथ यह मार्केट में आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। गौरतलब है कि कई और स्मार्टफोन्स ब्रैंड भी 24GB रैम क्षमता वाली डिवाइस लाने की तैयारी कर रहे हैं।
रिपोर्टों में यह भी बताया जा चुका है कि अपकमिंग नूबिया स्मार्टफोन में 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 13 पर चल सकता है। 1 टीबी का स्टोरेज इस डिवाइस में दिया जा सकता है। कंपनी कैमरों के मामले में भी सरप्राइज दे सकती है। इस फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से पैक किया जा सकता है, जबकि फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी हो सकता है।
Red Magic 8S Pro का आगमन सबसे पहले चीन में होगा, उसके बाद इसे ग्लोबल मार्केट्स में लाया जाएगा। भारत में इस फोन की उपलब्धता पर अभी कंपनी ने कुछ नहीं बताया है।