• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Red Magic 10 Air Launch: एडवांस कूलिंग सिस्टम, 16GB रैम के साथ आया दुनिया का सबसे पतला गेमिंग स्मार्टफोन, जानें कीमत

Red Magic 10 Air Launch: एडवांस कूलिंग सिस्टम, 16GB रैम के साथ आया दुनिया का सबसे पतला गेमिंग स्मार्टफोन, जानें कीमत

Red Magic 10 Air Launch: एडवांस कूलिंग सिस्टम, 16GB रैम के साथ आया दुनिया का सबसे पतला गेमिंग स्मार्टफोन, जानें कीमत

Photo Credit: Nubia

ख़ास बातें
  • Red Magic 10 Air की शुरुआती कीमत 3,499 युआन (लगभग 40,800 रुपये) है
  • इसके 16GB + 512GB वर्जन की कीमत 4,199 युआन (लगभग 49,000) रखी गई है
  • Orange स्पेशल एडिशन की कीमत 4,399 युआन (लगभग 51,300) है
विज्ञापन
Nubia ने अपनी गेमिंग सीरीज़ का नया फोन Red Magic 10 Air चीन में लॉन्च कर दिया है। यह अब तक का सबसे पतला फुल-स्क्रीन गेमिंग स्मार्टफोन है, जिसकी मोटाई सिर्फ 7.85mm है। फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, Magic Touch टेक्नोलॉजी के साथ 2000Hz टच सैंपलिंग रेट और गेमिंग-ग्रेड Composite Liquid Metal 2.0 कूलिंग सिस्टम मिलता है। इसके साथ ही फोन में है 6000mAh की बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा शामिल है।
 

Red Magic 10 Air price, availability

Red Magic 10 Air की शुरुआती कीमत 3,499 युआन (लगभग 40,800 रुपये) है, जो 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इसके 16GB + 512GB वर्जन की कीमत 4,199 युआन (लगभग 49,000) रखी गई है, जबकि Orange स्पेशल एडिशन की कीमत 4,399 युआन (लगभग 51,300) है। यह फोन ब्लैक, व्हाइट और ऑरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल यह सिर्फ चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
 

Red Magic 10 Air specifications

Red Magic 10 Air स्मार्टफोन Android 15-बेस्ड Red Magic OS 10 पर चलता है। फोन में 6.8-इंच की BOE OLED डिस्प्ले दी गई है, जो Full HD+ (2480x1116p) रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। स्क्रीन में 10-बिट कलर, 100% DCI-P3 कलर कवरेज, और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट है, जिससे लंबे यूज के दौरान आंखों पर कम असर होता है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.7% है और डिस्प्ले पर कोई नॉच या कटआउट नहीं है, क्योंकि फ्रंट कैमरा अंडर-डिस्प्ले है।

गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें 2000Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ Magic Touch सपोर्ट दिया गया है, जो टच रिस्पॉन्स को 20% तक तेज करता है। गेमिंग के दौरान फिजिकल कंट्रोल के लिए इसमें 520Hz ड्यूल शोल्डर ट्रिगर भी दिए गए हैं, जो ms-लेवल रिस्पॉन्स टाइम और पसीना-रोधी कोटिंग के साथ आते हैं।

फोन में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट है, जिसे कंपनी के खुद के Red Core R3 चिप के साथ जोड़ा गया है। यह सेकेंडरी चिप रियल-टाइम में ऑडियो, वाइब्रेशन और RGB लाइटिंग को कंट्रोल करता है, जिससे गेमिंग के दौरान ज्यादा पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस मिलता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है।

कैमरा सेक्शन में फोन में दो 50MP रियर कैमरा हैं, जिसमें एक वाइड और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो Portrait Algorithm 4.0 के साथ आता है।

गेमिंग फीचर्स की बात करें, तो Red Magic 10 Air में तापमान कंट्रोल के लिए नया Composite Liquid Metal 2.0 कूलिंग सिस्टम है, जिसमें 3D Vapor Chamber, ग्रेफाइट की कई लेयर और फेज-चेंज मटीरियल शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक, यह सेटअप गेमिंग लैपटॉप की तरह हीट को डिफ्यूज करता है। साथ ही, फोन में एक्सटर्नल Red Magic Cooler 6 Pro लगाने का सपोर्ट भी है, जो मैग्नेट से अटैच होता है।

Red Magic 10 Air में 6000mAh बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और फोन के सिर्फ 35 मिनट में फुल चार्ज होने का दावा किया है। इसमें Bypass चार्जिंग फीचर भी है, जिससे गेमिंग के दौरान बैटरी गर्म नहीं होती और लंबे समय तक इसकी लाइफ बनी रहती है। फोन में गेमिंग के लिए बने कई सॉफ्टवेयर फीचर्स भी शामिल हैं, जैसे Crosshair Assist, Buff Trigger, Motion Control, Recon Mode AI टूल्स। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, 5G, NFC, USB-C और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. UPI से 2,000 रुपये से अधिक की ट्रांजैक्शंस पर GST लगाने से सरकार ने किया इनकार
  2. भारत में लॉन्च से पहले लीक हुई Oppo A5 Pro 5G की कीमत, 5800mAh बैटरी, 8GB रैम के साथ आएगा!
  3. OnePlus Pad 2 Pro टैबलेट 16GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! Geekbench स्कोर हुआ लीक
  4. चावल से भी छोटी, रफ्तार बिजली जैसी! चीन की नई मेमोरी ड्राइव ने उड़ा दिए टेक वर्ल्ड के होश
  5. Motorola की G86 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  6. WhatsApp में फालतू नहीं बर्बाद होगा डेटा, डाउनलोड होने वाली मीडिया की क्वालिटी यूजर तय करेंगे!
  7. Redmi Turbo 4 Pro के स्पेसिफिकेशंस और कीमत का खुलासा, जानें सबकुछ
  8. Motorola के Razr 60 Ultra में हो सकता है 7 इंच का मेन डिस्प्ले
  9. OnePlus 13T कैमरा स्पेसिफिकेशंस, सैंपल हुए लॉन्च से पहले जारी, जानें सबकुछ
  10. प्रधानमंत्री मोदी ने Tesla के चीफ Elon Musk से की टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर चर्चा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »