Realme X3 SuperZoom और Realme X3 भारत में हुए लॉन्च, डुअल सेल्फी कैमरों से हैं लैस

Realme X3 और Realme X3 SuperZoom की पहली बिक्री 30 जून को दोपहर 12 बजे से Flipkart और Realme.com के जरिए शुरू होगी। इनकी प्री-बुकिंग आज शाम 8 बजे से खुलेगी और 27 जून तक चलेगी। आने वाले हफ्तों में फोन ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए भी बेचे जाएंगे।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 25 जून 2020 14:02 IST
ख़ास बातें
  • Realme X3 SuperZoom 60x ज़ूम सपोर्ट से है लैस
  • Realme X3 कैमरा के मामले में है SuperZoom से थोड़ा अलग
  • रियलमी एक्स3 सीरीज़ भारत में 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में हुई लॉन्च

Realme X3 SuperZoom की भारत में शुरुआती कीमत 27,990 रुपये है

Realme X3 और Realme X3 SuperZoom को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Realme X3 सीरीज़ के दोनों नए मॉडल 120Hz डिस्प्ले, क्वाड रियर कैमरा और डुअल सेल्फी कैमरा के साथ आते हैं। रियलमी एक्स3 सीरीज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट के साथ आती है और इसमें आठ मिलीमीटर की वेपर ट्यूब वाला एक लिक्विड कूलिंग सिस्टम शामिल है। दोनों मॉडलों के बीच के कुछ अंतर भी शामिल हैं, जिसमें सबसे बड़ा अंतर Realme X3 SuperZoom में शामिल 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट है। फोन एक पेरिस्कोप लेंस सेटअप के साथ आता है, जबकि Realme X3 में टेलीफोटो लेंस है जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट सकता है।
 

Realme X3, Realme X3 SuperZoom price in India, sale date

भारत में रियलमी एक्स3 के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 25,999 रुपये है। दूसरी तरफ, Realme X3 SuperZoom के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 27,999 और 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 32,999 रुपये है। रियलमी एक्स3 और रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम दोनों दो अलग-अलग रंग विकल्पों में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें आर्कटिक व्हाइट और ग्लेशियर ब्लू शामिल हैं। दोनों फोन की पहली बिक्री 30 जून को दोपहर 12 बजे से Flipkart और Realme.com के जरिए शुरू होगी। प्री-बुकिंग आज शाम 8 बजे से खुलेगी और 27 जून तक चलेगी। आने वाले हफ्तों में फोन ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए भी बेचे जाएंगे।

याद दिला दें, Realme X3 SuperZoom को पिछले महीने यूरोप में 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ 499 यूरो (लगभग 42,500 रुपये) कीमत में लॉन्च किया गया था।
 

Realme X3 specifications, features

ड्यूल-सिम (नैनो) रियलमी एक्स एंड्रॉयड 10 पर अधारित Realme UI के पर चलता है और इसमें 6.6-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है, जिसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। डिस्प्ले पैनल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से सुरक्षित है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट आता है। Realme X3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट आता है। इसमें अड्रेनो 640 जीपीयू के साथ 8 जीबी तक LPDDR4x रैम का विकल्प आता है। 

रियलमी एक्स3 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप आता है, जिसमें एक 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल का सैमसंग जीडब्ल्यू1 प्राइमरी सेंसर शामिल है। इस सेटअप में एक 12-मेगापिक्सल का सेंसर भी है, जिसका अपर्चर एफ/2.5 है और यह टेलीफोटो लेंस, 2x ज़ूम सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग  के लिए Realme X3 में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का सोनी IMX471 कैमरा सेंसर है।
 

रियलमी एक्स3 में 128 जीबी UFS 3.0 स्टोरेज है, जो माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का सपोर्ट नहीं करता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बोर्ड पर एक एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमीटर सेंसर शामिल हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसके अलावा यह डॉलबी एटमॉस और हाई-रेस ऑडियो टेक्नोलॉजी से लैस आता है।
Advertisement

Realme ने रियलमी एक्स3 में 4,200 एमएएच क्षमता की बैटरी दी है, जो 30W डार्ट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन का डाइमेंशन 163.8x75.8x8.9 मिलीमीटर और वज़न 202 ग्राम है।
 

Realme X3 SuperZoom specifications, features

Realme X3 SuperZoom के कई स्पेसिफिकेशन रियलमी एक्स3 से मेल खाते हैं। स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित Realme UI पर चलता है। फोन में 6.6-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट पर काम करता है, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 640 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। Realme X3 SuperZoom में 12 जीबी तक LPDDR4x रैम है।
Advertisement

कैमरों पर आते हैं। रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर शामिल है। इसमें पेरिस्कोप लेंस के साथ एक 8-मेगापिक्सल सेंसर आता है, जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम, 60x डिज़िटल ज़ूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) से लैस है। यही सेंसर रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम को अलग बनाता है। अन्य कैमरों में एफ/2.3 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। रियर कैमरा सेटअप में एस्ट्रो-फोटोग्राफी के लिए प्रीलोडेड स्टारी मोड है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप आता है, जिसमें एफ/2.5 अपर्चर के साथ 32-मेगापिक्सल का कैमरा और साथ में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है।
Advertisement
 

Realme ने अपने रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम हैंडसेट में 256 जीबी UFS 3.0 Boost स्टोरेज दी है। Realme X3 SuperZoom में 4,200mAh बैटरी है, जो 30W डार्ट चार्ज सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम में पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसका डाइमेंशन और वज़न रियलमी एक्स3 वाला ही है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.60 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+

फ्रंट कैमरा

16-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

रैम

6 जीबी

स्टोरेज

128 जीबी

बैटरी क्षमता

4200 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 10

रिज़ॉल्यूशन

1080x2400 पिक्सल
 
ख़बरें
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Great zoom performance in daylight
  • 120Hz display
  • Excellent app and gaming performance
  • Solid battery life
  • Good build quality
  • Bad
  • Cameras struggle in low light
  • No stereo speakers
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.60 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+

फ्रंट कैमरा

32-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

रैम

12 जीबी

स्टोरेज

256 जीबी

बैटरी क्षमता

4200 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 10

रिज़ॉल्यूशन

1080x2400 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Har Ghar Tiranga 2025: एक सेल्फी देगी मोदी सरकार से सर्टिफिकेट, सोशल मीडिया पर कर पाएंगे शेयर, जानें सबकुछ
  2. iQOO 15 में मिल सकता है आगामी Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट, जल्द होगा लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. घर के बाहर कूड़े का ढेर लगा है या गंदे हैं सार्वजिक शौचालय तो इस सरकारी ऐप पर करें रिपोर्ट, जल्द मिलेगा समाधान
  2. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देगी BSNL, सरकार से मिलेंगे 47,000 करोड़ रुपये
  3. Honor X7c 5G अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 5,200mAh की बैटरी
  4. 79th Independence Day: सुबह 7:30 बजे शुरू होगा समारोह, मोबाइल, टीवी, लैपटॉप पर ऐसे देखें LIVE
  5. Xiaomi ने लॉन्च किया अपना पहला AI ट्रैकिंग वाला इंडोर जूम सिक्टयोरिटी कैमरा, जानें कीमत
  6. iQOO 15 में मिल सकता है आगामी Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट, जल्द होगा लॉन्च
  7. रूस ने Telegram और WhatsApp कॉल्स को किया बैन, जानें वजह
  8. Vivo T4 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6.78 इंच हो सकता है डिस्प्ले
  9. Poco C85: आ रहा है 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाला 'बजट' पोको फोन! फुल स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन लीक
  10. Vijay Sales की मेगा फ्रीडम सेल में  iPhone 15, iPhone 16 Pro Max और कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट 
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.