Realme X2 को 24 सितंबर को लॉन्च किया जाना है। लेकिन इससे पहले कंपनी ने रियलमी एक्स2 के ज़्यादातर स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक कर दिए हैं। रियलमी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर झू ची चेज ने बताया है कि रियलमी फोन LPDDR4X रैम और यूएफसी 2.1 स्टोरेज के साथ आएगा। उन्होंने एक बार फिर बताया कि रियलमी एक्स2 में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर और 30 वॉट VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज सपोर्ट होगा। रियलमी एक्स2 को भारत में रियलमी एक्सटी 730जी प्रोसेसर के नाम से लाए जाने की उम्मीद है।
Realme X2 specifications
झू ची चेज ने
वीबो पोस्ट के ज़रिए बताया कि
रियलमी एक्स2 सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 91.9 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। फोन में एनएफसी सपोर्ट होने की जानकारी दी गई है। फोन में फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन होगा। इसके अलावा डॉल्बी सराउंड साउंड सपोर्ट भी होगा।
चीफ मार्केटिंग ऑफिसर झू ची चेज ने यह भी बताया कि रियलमी एक्स2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर, 6 जीबी LPDDR4X रैम और 128 जीबी यूएफसी 2.1 स्टोरेज होना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि फोन में चार रियर कैमरे होंगे। प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा और सेल्फीसेंसर 32 मेगापिक्सल का। इनके बारे में जानकारी
रियलमी के आधिकारिक वीबो अकाउंट से दी गई।
इसके अलावा रियलमी के अधिकारी ने बताया कि रियलमी एक्स2 के दो कलर वेरिएंट होंगे। इसकी बैटरी 4,000 एमएएच की होगी और यह 30 वॉट VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आएगी।
रियलमी एक्स2 को चीनी मार्केट में
24 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसी फोन को भारत में
Realme XT 730G के नाम से लाया जा सकता है।