Realme X2 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ आएगा। इसका खुलासा रियलमी ने एक वीबो पोस्ट के ज़रिए किया। स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर होने की पुष्टि से उन दावों को बल मिला है जिसमें कहा गया था कि रियलमी एक्स2 को भारत में Realme XT 730G के नाम से लाया जाएगा। Realme ने रियलमी एक्स2 के दो कलर वेरिएंट के बारे में भी बताया है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होने की पुष्टि हो चुकी है। कंपनी ने यह भी खुलासा कर दिया है कि रियलमी एक्स2 हैंडसेट 30W VOOC 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
रियलमी एक्स2 के प्रोसेसर के संबंध में
रियलमी ने वीबो अकाउंट पर एक टीज़र इमेज जारी किया जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी का ज़िक्र था। नया चिपसेट 8nm आर्कीटेक्चर पर बना है। इसे नए गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए डिज़ाइन किया गया है।
भारत में इस महीने
रियलमी एक्सटी को लॉन्च करने के दौरान बताया था कि भारत में
Realme XT 730G को
दिसंबर में लाया जाएगा। लेटेस्ट टीज़र से एक बार फिर उन दावों को बल मिला है जिसमें रियलमी एक्स2 को भारतीय मार्केट में रियलमी एक्सटी 730जी के नाम से लाने की बात की गई थी। रियलमी एक्स2 को चीनी मार्केट में
24 सितंबर को लॉन्च किया जाना है।
वीबो पोस्ट के रियलमी इंडिया के सीएमओ फ्रांसिस वैंग ने एक ट्वीट के ज़रिए बताया है कि रियलमी एक्स2 कंपन की रियलमी एक्स सीरीज़ का नया स्मार्टफोन मॉडल होगा। यह रियलमी एक्सटी के नए वेरिएंट के तौर पर रियलमी एक्सटी 730जी के नाम से आएगा।
दूसरी तरफ, Realme ने एक और वीबो पोस्ट से रियलमी एक्स2 के डिज़ाइन और कलर वेरिएंट का खुलासा कर दिया। प्रतीत होता है कि फोन पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू रंग में आएगा। दोनों ही कलर वेरिएंट रियलमी एक्सटी के भी हैं।
अलग पोस्ट के ज़रिए रियलमी ने पुष्टि कर दी है कि रियलमी एक्स2 में 30W VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी होगी। Oppo ने इस तकनीक से इस हफ्ते ही पर्दा उठाया था।
एक और अहम खासियत की बात करें तो रियलमी एक्स2 चार रियर कैमरों के साथ आएगा। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा रियलमी ने बताया है कि इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।