Realme ने चीनी बाजार में दो नए 5जी स्मार्टफोन्स Realme V50 और Realme V50s लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों में अलग-अलग नाम के अलावा स्पेसिफिकेशंस समान हैं, हालांकि, एक महंगा और एक सस्ता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये स्मार्टफोन्स काफी हद तक Realme 11x जैसे लगते हैं, हालांकि कैमरा और चार्जिंग स्पीड अलग है। यहां हम रियलमी के नए स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Realme V50 और V50s की कीमत
चीनी बाजार में Realme V50 के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
¥1,199 (लगभग 13,757 रुपये) और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥1,399 (लगभग 16,259 रुपये) है। वहीं Realme V50s के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
¥1,399 (लगभग 17,510 रुपये) और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥1,799 (लगभग 20,845 रुपये) है। ये स्मार्टफोन Purple Dawn और Midnight Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।
Realme V50 और V50s के स्पेसिफिकेशंस
Realme V50 में 6.72 इंच की पंच होल LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन FHD+ 2400 x 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस लेवल 680 निट्स तक है। ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100 Plus चिपसेट से लैस हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में ये एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करते हैं। Realme V50 सीरीज में फ्लैट फ्रेम डिजाइन और सर्कुलर कैमरा मॉड्युल है। इनकी मोटाई 7.89mm और वजन 190 ग्राम है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरे कैमरे के बारे में जानकारी नहीं है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। यह फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है जो कि 10W या 18W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। आपको बता दें कि Realme V50 और Realme V50s काफी हद तक Realme 11x जैसे हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।